Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. INDIA TV पर बड़ा खुलासा: 'विरोध किया तो कहा कि अपना बर्ताव बदलो या इस्तीफा दे दो'

INDIA TV पर बड़ा खुलासा: 'विरोध किया तो कहा कि अपना बर्ताव बदलो या इस्तीफा दे दो'

पीएनबी घोटाले को लेकर इलाहाबाद बैंक के पू्र्व निदेशक दिनेश दुबे ने इंडिया टीवी से कहा कि इलाहाबाद बैंक बोर्ड की बैठक में जब गीतांजलि जेम्स को पूर्व का कर्ज चुकाए बगैर और लोन देने का प्रस्ताव आया तो मैंने उसका विरोध किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 16, 2018 23:10 IST
Dinesh Dubey- India TV Hindi
Dinesh Dubey

नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले को लेकर इलाहाबाद बैंक के पू्र्व निदेशक दिनेश दुबे ने इंडिया टीवी से कहा कि इलाहाबाद बैंक बोर्ड की बैठक में जब गीतांजलि जेम्स को पूर्व का कर्ज चुकाए बगैर और लोन देने का प्रस्ताव आया तो मैंने उसका विरोध किया। मैंने कहा था कि पहले का कर्ज चुकाए बिना और नया कर्ज देना उचित नहीं है। मेरे शेयर होल्डर डायरेक्टर अशोक विज ने भी इसका विरोध किया था।

मैंनेजमेंट ने कहा बैंकिंग सिस्टम में रिस्ट्रक्चर करना जरूरी है और एनपीए कम करने के लिए ऐसा जरूरी है। मैंने अपना डिसेंट नोट भी लिखा। इस मामाले पर मैंने तत्कालीन डिप्टी गवर्नर आरबीआई केसी चक्रवर्ती और वित्त सचिव को चिट्ठी लिखी। दिनेश दुबे ने इंडिया टीवी को बताया कि वित्त सचिव से मेरी 10 मिनट की मुलाकात हुई। यह मेरी पहली और आखिरी मुलाकात थी। उन्होंने मुझसे कहा कि बैंकिंग इंडस्ट्री में डिसेंट नोट खतरनाक होता है.. या तो इस्तीफा दे दो या फिर अपना बर्ताव बदल दो। मैंने उनसे कहा कि मैं इस तरह के गलत काम का समर्थन नहीं कर सकता और मैंने तुरंत उसी वक्त अपना इस्तीफा लिखकर उन्हें सौंप दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement