Friday, May 03, 2024
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की भाजपा ने शुरू किया ये खास अभियान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर भाजपा ने देश में लोकल दीवाली मनाने का अभियान शुरू किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं से लोकल वस्तुओं की खरीदारी के जरिए दीवाली मनाने की अपील की है। 

IANS Written by: IANS
Published on: November 09, 2020 19:25 IST
BJP started local Diwali campaign on PM Modi's appeal । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की भाजपा न- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की भाजपा ने शुरू किया ये खास अभियान

ई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर भाजपा ने देश में लोकल दीवाली मनाने का अभियान शुरू किया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कार्यकर्ताओं से लोकल वस्तुओं की खरीदारी के जरिए दीवाली मनाने की अपील की है। इसी के साथ देश भर में भाजपा के कार्यकर्ता स्थानीय दुकानों से सामानों की खरीदारी पर जोर दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए खास अपील की।

उन्होंने कहा, "एक हिंदुस्तानी के नाते अपने कर्तव्य को निभाएं, लोकल को अपनाएं। इससे स्थानीय पहचान तो मजबूत होगी ही, जो लोग ये सामान बनाते हैं, उनकी दिवाली भी रोशन हो जाएगी। मेरे देश के लोग जो पसीना बहा रहे हैं, कुछ न कुछ नया कर रहे हैं, उनका हाथ थामना हम सबका दायित्व है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी लोगों से इस मुहिम में भाग लेने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "सजावटी वस्तुओं से लेकर मिट्टी के दीयों और स्थानीय शिल्पों तक, लोकल न केवल हमारे शिल्पकारों के जीवन में समृद्धि लाता है बल्कि हमारी समृद्ध विरासत और संस्कृति का भी प्रतीक है। मैं सभी से विनम्रतापूर्वकप्रधानमंत्री मोदी के स्पष्ट आह्वान में शामिल होने का अनुरोध करता हूं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement