नई दिल्ली: भारत बंद के दौरान बिहार में 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह मामला बिहार के जहानाबाद का है जहां भारत बंद के कारण हुई इलाज में देरी की वजह से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह बीमार थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। उतने ही कठियार में प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस को रोक लिया। इस हादसे की के चलते बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। (हिंसक हुआ 'भारत बंद', कई राज्यों से आई हिंसा की खबरें )
कानून मंत्री और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार में बच्ची की मौत की जिम्मेदारी कांग्रेस लेगी। उन्होंने कहा कि भारत बंद के नाम पर पेट्रोल पम्पों में आग लगाई जा रही है बसों और गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि देश में हो रही इन हिंसाओं का जिम्मेदार कौन है।
बता दें पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी महंगाई की आग से भड़की कांग्रेस ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस ने अपने साथ सभी विपक्षी दलों को साथ आने की अपील की है। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से बंद के दौरान किसी भी हिंसा से दूर रहने की अपील की है।