नई दिल्ली: ISI के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए BSF के हेड कांस्टेबल और उसके साथी कैफीयतुल्ला खान और अब्दुल रशीद पाकिस्तानी एजेंसी ISI तक खुफिया जानकारी पहुंचाने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। दोनों को 7 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही कई और लोगों की गिरफ्तारी से पुलिस ने इंकार नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों जासूस कोडवर्ड में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते थे जो सुनने में आम बोलचाल जैसे शब्द लगते थे लेकिन इनके भीतर अहम जानकारी छुपी होती थी।
सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसों की बात सुनी। भारतीय एजेंसियों ने जब इस कोड को क्रैक किया तो पता चला कि यहां दवाई शब्द का मतलब खुफिया जानकारी है। जबकि एक्स-रे से आर्मी के राष्ट्रीय रायफल की लोकेशन की जानकारी पाकिस्तान के ISI तक पहुंचाई जाती थी। बातचीत में डॉक्टर और सर्जन शब्द का इस्तेमाल भी है। जासूसों की खुफिया भाषा में डॉक्टर का मतलब आर्मी के अधिकारी से होता था जबकि सर्जन से ताल्लुक रशीद समेत BSF और आर्मी अधिकारियों से था।
सवाल - दवाई पहुंची या नहीं... एक्स-रे रिपोर्ट नहीं आई भाईजान...
जवाब - डॉक्टर सर्जन ने दिया नहीं है... जब देगा आपके पास पहुंच जायेगा और इलाज हो जाएगा...
दो लोगों की इस बातचीत में दवाई, एक्स-रे, डॉक्टर, सर्जन, भाईजान जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा था।
युद्ध के अहम प्लान की दी जानकारी
केंद्रीय जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, BSF का हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद ने ORBAT की जानकारी ISI को भेजी है। ORBAT असल में, युद्ध का वो अहम प्लान होता है जिसमें लड़ाई के समय सेना की कौन सी टुकड़ी को कहां जाना है इसकी पूरी जानकारी होती है। जब इस खुफिया ORBAT प्लान की जानकारी वरिष्ठ आर्मी अधिकारी बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों को दे रहे थे, उस समय बीएसएफ का हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद भी वहां मौके पर मौजूद था। उसने अपने मोबाइल से फ्रंटीयर वार प्लान की तस्वीर खींच ली थी। रशीद के मोबाइल डाटा से इस तस्वीर को खोज लिया गया है और साथ ही उसे क़ब्जे में भी ले लिया गया है।
अब्दुल रशीद ने एयरफोर्स के बारे में भी खुफिया जानकारियां ISI को दी है। राशिद ने ना केवल श्रीनगर में मौजूद फाइटर जेट की जानकारी आईएसआई तक पहुचाई बल्कि घाटी में फाइटर जेट के मूवमेंट की अहम जानकारियां भी लीक की।
अब्दुल रशीद ने पूछताछ में कबूल किया है कि उसने आईएआई को फाइटर जेट के उतरने के लोकेशन की भी जानकारी दी है। आर्मी की खुफिया जानकारी ISI को लीक करने के साथ ही अब्दुल राशीद ने मेंढर, राजौरी और पूंछ में बीएसएफ की तैनाती के साथ साथ उनके मूवमेंट की जानकारी लीक की है।