Thursday, March 28, 2024
Advertisement

केरल में कोरोना के 6986 नए केस मिले, 16 मरीजों की मौत

केरल में रविवार को कोविड-19 के 6,986 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 27 स्वास्थ्यकर्मी हैं। वहीं 16 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,783 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 11, 2021 21:19 IST
केरल में कोरोना के 6986 नए केस मिले, 16 मरीजों की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI केरल में कोरोना के 6986 नए केस मिले, 16 मरीजों की मौत

तिरुवनंतपुरम: केरल में रविवार को कोविड-19 के 6,986 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 27 स्वास्थ्यकर्मी हैं। वहीं 16 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,783 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2,358 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 11,17,700 हो गई। 

रविवार को 65,003 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 10.75 प्रतिशत रही। राज्य में कोझिकोड में सबसे ज्यादा 1,271 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम में 842 और मलप्पुरम में 728 मामले सामने आए। राज्य में अब तक संक्रमण के 11.67 लाख मामले सामने आए हैं। यहां 44,389 मरीजों का उपचार चल रहा है।

पूरे देश में मिले 152879 नए केस

भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई, जबकि देश में वर्तमान में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद से पहली बार 11 लाख के आंकड़े के पार चली गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, महामारी से एक दिन में 839 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,69,275 हो गई है। 18 अक्टूबर 2020 के बाद से इस बीमारी से एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की यह सर्वाधिक संख्या है। 

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 32वें दिन वृद्धि हुई है। देश में अब भी 11,08,087 लोग संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.29 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 90.44 प्रतिशत रह गई है। 

देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है। 

आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी को अब तक 1,20,81,443 लोग शिकस्त दे चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.27 प्रतिशत है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement