Saturday, April 27, 2024
Advertisement

PM मोदी का ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को कोरोना संकट के बाद भारत आने का न्यौता, वर्चुअल शिखर सम्मेलन में हुई बात

भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर बैठक बहुत अहम इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में चीन ने ऑस्ट्रेलिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं साथ ही दुनिया के कई देशों में चीन के प्रति नाराजगी भी है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 04, 2020 12:22 IST
PM Narendra Modi, Australian PM, Scott Morrison, virtual bilateral summit - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PM Narendra Modi Australian PM Scott Morrison virtual bilateral summit 

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच आज गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी आज ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन के साथ भारत की पहली वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित हुई। भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्चुअल शिखर बैठक बहुत अहम इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि हाल ही में चीन ने ऑस्ट्रेलिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं साथ ही दुनिया के कई देशों में चीन के प्रति नाराजगी भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के बीच वर्चुअल शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों को और सशक्त करने के लिए यह उत्तम समय है, उत्तम मौका है। अपनी दोस्ती को और मजबूत बनाने के लिए हमारे पास असीम संभावनाएँ हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को कोरोना संकट के बाद भारत आने का न्यौता दिया है। साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ साल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंध काफी मजबूत हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने सम्बन्धों को व्यापक तौर पर और तेज़ गति से बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह न सिर्फ़ हमारे दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि 'इंडो पेसिफिक' क्षेत्र और विश्व के लिए भी आवश्यक है। हमारी सरकार ने इस संकट को एक अवसर की तरह देखने का निर्णय लिया है। भारत में लगभग सभी क्षेत्रों में व्यापक रिफ़ार्म की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। बहुत जल्द ही ग्राउंड लेवल पर इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, विश्व को इस महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से जल्दी निकलने के लिए एक coordinated और collaborative approach की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के इस काल में हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भूमिका और महत्वपूर्ण रहेगी। विश्व को इस महामारी के आर्थिक और सामाजिक दुष्प्रभावों से जल्दी निकलने के लिए एक समन्वित और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। इस कठिन समय में आपने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय का, और ख़ास तौर पर भारतीय छात्रों का, जिस तरह ध्यान रखा है, उसके लिए मैं विशेष रूप से आभारी हूँ। 

इंडो-पैसिफिक में भारत की भूमिका के लिए प्रतिबद्ध- ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री

वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि हम समावेशी और समृद्ध इंडो-पैसिफिक में भारत की भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हैं, हमारा क्षेत्र आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण होगा। मैं WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पद लेने के लिए भारत के नेतृत्व की सराहना करता हूं। ये बोर्ड की अध्यक्षता करने का महत्वपूर्ण समय है, मुझे संदेह नहीं कि भारत का नेतृत्व विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में विश्व स्तर पर कठिन समस्याओं से निपटने में महत्वपूर्ण होगा।

कोरोना के कारण टला था भारत दौरा

ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन को जनवरी और फिर मई में भारत आना था। जनवरी में वह आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग के कारण नहीं आ सके और मई में कोरोना महामारी के कारण उनका दौरा नहीं हो सका। कोरोना संकट के कारण अमेरिका और चीन में तनातनी है। चीन से निपटने में अमेरिका को जी-7 की भूमिका खास लग रही है। इस समूह में अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं। अमेरिका का मानना है कि चीन से निपटने के लिए इन सबके साथ-साथ भारत, आस्ट्रेलिया, रूस और दक्षिण कोरिया का भी साथ जरूरी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement