Saturday, May 11, 2024
Advertisement

यूपी में है दो सरकार, एक योगी की दूसरी गुंडों की: कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है। योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में जिस दिन से भाजपा की सरकार बनी है, दो तरह की सरकार चल रही हैं।

Niraj Kumar Edited by: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: July 07, 2017 21:26 IST
yogi adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI yogi adityanath

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है। योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में जिस दिन से भाजपा की सरकार बनी है, दो तरह की सरकार चल रही हैं। एक योगी आदित्यनाथ की, और दूसरी बाहुबलियों व गुंडों की सरकार, जो योगी की सरकार पर हावी है।

उप्र कांग्रेस कमेटी (श्रम प्रकोष्ठ) के चेयरमैन इरशाद अली ने बातचीत में कहा कि योगी रोजाना घटित होने वाली घटनाओं पर सिर्फ बयान देकर संतुष्ट हो जाते हैं। लेकिन प्रदेश की निरीह व ठगी हुई जनता का आज जीना दूभर हो रहा है। यहां तक कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी आज सुरक्षित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को वास्तव में प्रदेश की कानून-व्यवस्था की चिंता है, तो अपने संरक्षण में पल रहे अराजक तत्वों को सबसे पहले प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था से दूर करना चाहिए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद यह ऐलान किया था गुंडे या तो सुधर जाएं या फिर यूपी छोड़ दें। योगी के इस ऐलान से ऐसा लगा था कि यूपी में अपराध कम हो जाएंगे। लेकिन अपराधी अभी भी यूपी में बेखौफ होकर वारदात कर रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement