Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनें की गईं कैंसिल, एक की बदली टाइमिंग-देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनें की गईं कैंसिल, एक की बदली टाइमिंग-देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है और एक ट्रेन की टाइमिंग बदल दी है। देखें पूरी लिस्ट-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Feb 16, 2025 12:18 IST, Updated : Feb 16, 2025 12:18 IST
दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनें कैंसिल
Image Source : FILE PHOTO दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनें कैंसिल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ की घटना के बाद दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और एक ट्रेन की टाइमिंग बदली गयी है। इन ट्रेनों में से जो सात ट्रेनें कैंसिल हुई हैं, वह प्रयागराज जाने वाली हैं और जिस ट्रेन का समय बदला गया है वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन है। रेलवे की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आम जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों से रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द/पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है।

कैंसिल की गईं ट्रेनें

54213/54214(जेएनयू-पीएफएम-जेएनयू, जेसीओ-16.02.2025)

 54254/54253(एलकेओ-पीएफएम-एलकेओ, जेसीओ-16.02.2025)
54375/54376(पीएफएम-जेएनयू-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
14102/14101(सीएनबी-पीएफएम/पीआरजी-सीएनबी, जेसीओ-16.02.2025)
04254(एवाई-पीएफएम, जेसीओ-16.02.2025)
04205(एवाई-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
04118 (AYC-PRYJ, JCO- 16.02.25)
ट्रेन नंबर-14102 CNB-PYGS JCO 16.02.25
ट्रेन 64567 (बीएससी-टीकेजे) जेसीओ 16/02/2025

ट्रेन जिसे किया गया है रिशेड्यूल
ट्रेन संख्या-14210 (एलकेओ-पीवाईजीएस) 10.30 बजे यानि 255 मिनट देरी से निर्धारित की गई है।

प्रयागराज के मुख्य स्टेशनों पर प्रोटोकॉल लागू

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा है, "हमने प्रयागराज और उसके आसपास के 8 मुख्य स्टेशनों पर एक निर्धारित प्रोटोकॉल बनाया है कि लोगों को स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति कैसे दी जाएगी। हमने अधिकांश स्टेशनों पर एक तरफ से प्रवेश और दूसरी तरफ से निकास की व्यवस्था की है। यह लोगों के क्रॉस मूवमेंट को रोकता है... हम निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे हैं... हम लोगों की संख्या को देखते हुए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन भी कर रहे हैं..."

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement