विजयवाड़ा: एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को आज उस वक्त रद्द करना पड़ा जब विजयवाड़ा से बेंगलुरु जाने वाला विमान रनवे पर टैक्सी करते समय एक चील से टकरा गया। एक एयरलाइन अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उड़ान भरने से पहले हुआ, जब विमान रनवे पर था। चील के विमान के अगले हिस्से यानी कि नोज से टकराने की वजह से फ्लाइट को रद्द करना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया, 'पक्षी से टक्कर टेकऑफ से पहले हुई। विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था तभी यह हादसा हुआ।' इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए ताकि उनकी परेशानी कम हो सके।
नागपुर-कोलकाता फ्लाइट से भी टकराया था पक्षी
बता दें कि 2 सितंबर को भी नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 812 को पक्षी से टकराने की वजह से मुश्किल का सामना करना पड़ा। उड़ान शुरू होने के कुछ ही देर बाद यह हादसा हुआ, जिसके बाद पायलटों ने सावधानी बरतते हुए विमान को वापस नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा। सुरक्षा जांच और मरम्मत के लिए फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। इंडिगो ने घटना के बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक फ्लाइट्स, रिफंड और खाने-पीने की सुविधा का इंतजाम किया। एयरलाइन ने यात्रियों के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया था।
दिल्ली-कोलकाता फ्लाइट में हुआ था हंगामा
बता दें कि एक अन्य घटना में 1 सितंबर को दिल्ली से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6571 में एक यात्री ने नशे की हालत में हंगामा मचाया था। सीट नंबर 31D पर बैठे इस यात्री, जो पेशे से वकील है, ने कथित तौर पर शराब पी, धार्मिक नारे लगाए और केबिन क्रू के साथ बदतमीजी की। इस वजह से फ्लाइट को तीन घंटे की देरी हुई। इंडिगो ने यात्री को 'अनियंत्रित' घोषित कर कोलकाता पहुंचने पर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। यात्री ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने फ्लाइट में शराब नहीं पी, बल्कि बोर्डिंग से पहले एयरपोर्ट पर एक बीयर खरीदी थी, जिसकी रसीद उसके पास है। यात्री और क्रू, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, और मामले की तफ्तीश जारी है।