Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय में बड़ी सुरक्षा बैठक, सभी CAPF प्रमुख हुए शामिल

पहलगाम आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय में बड़ी सुरक्षा बैठक, सभी CAPF प्रमुख हुए शामिल

गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई। इस बैठक में सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक शामिल हुए।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Malaika Imam Published : Apr 29, 2025 03:43 pm IST, Updated : Apr 29, 2025 06:58 pm IST
गृह मंत्रालय- India TV Hindi
Image Source : ANI गृह मंत्रालय

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक हुई, जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा की गई। यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद बुलाई गई, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे। इस उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता गृह सचिव गोविंद मोहन ने की।

इस बैठक में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), असम राइफल्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के महानिदेशक के अलावा सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर आतंकवाद-रोधी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल, ऑपरेशन की संवेदनशीलता को देखते हुए कोई विशेष जानकारी शेयर नहीं की गई।

आतंकवाद से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई

सोमवार को डोडा जिले में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त करने और आतंकवाद से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 जगहों पर छापेमारी की। वहीं, श्रीनगर पुलिस ने भी प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGWs) और सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की।

श्रीनगर में 63 लोगों के घरों की ली गई तलाशी

पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, श्रीनगर में कुल 63 लोगों के घरों की तलाशी ली गई। ये तलाशी अभियान विधिसम्मत तरीके से कार्यकारी मजिस्ट्रेटों और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में किया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य हथियार, दस्तावेज, डिजिटल डिवाइसेज आदि की बरामदगी के जरिए सबूत और खुफिया जानकारी एकत्र करना है, ताकि किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

ये भी पढ़ें-

झालावाड़ में हाइवे पर चलता हुआ ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें- वीडियो

PM मोदी ने मार्क कार्नी को कनाडा का प्रधानमंत्री चुने जाने पर दी बधाई, जानें क्या कहा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement