Tuesday, December 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत

देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत

वायु सेना ने बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को चोटें आई हैं, जिन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका इलाज जारी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Dec 08, 2021 06:17 pm IST, Updated : Dec 08, 2021 10:18 pm IST
'हेलिकॉप्टर क्रैश में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 'हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत की मौत, कुल 13 लोगों की गई जान', वायु सेना ने की पुष्टि

Highlights

  • हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत
  • वायु सेना ने की सभी की मौत की पुष्टि
  • बिपिन रावत की पत्नी की भी गई जान

नई दिल्ली: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत की मौत हो गई। वायु सेना ने इसकी पुष्टि की है। इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोग शामिल हैं। वायु सेना ने कहा, 'बहुत ही अफसोस के साथ इसकी पुष्टि हुई है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और 11 अन्य की मृत्यु हो गई है। जनरल बिपिन रावत डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज (DSSC) जा रहे थे जहां उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करना था। इस दुर्घटना में डीएसएससी के डायरेक्टिंग स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह घायल हैं और फिलहाल सैन्य अस्पताल, वेलिंगटन में उनका उपचार चल रहा है।'

वेलिंगटन में डीएसएससी जा रहे थे रावत

जनरल रावत और अन्य को लेकर हेलीकॉप्टर बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सुलूर वायुसेना स्टेशन से रवाना हुआ था और करीब एक घंटे बाद उधगमंडलम में वेलिंगटन स्थित डीएसएससी में उतरना था। हालांकि कुन्नूर दमकल केंद्र को दोपहर के करीब इस घटना को लेकर सूचना मिली। हेलीकॉप्टर नीलगिरि जिले के पर्वतीय क्षेत्र में कुन्नूर के निकट कातेरी-नंजप्पनचथिराम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलीकॉप्टर वन क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिससे पेड़ों को नुकसान पहुंचा और बाद में लगी आग के कारण वे जलकर राख हो गए। वायुसेना ने कहा कि एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं।

रावत के परिवार से मिले रक्षा मंत्री, PM को किया ब्रीफ

हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद दिल्ली में हलचल तेज हो गई। एयरफोर्स ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, दूसरे ओर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करीब 3.40 मिनट पर CDS बिपिन रावत के परिवार से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे और मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने घटना के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रीफ किया।

पहले भी हुआ था बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश

छह साल पहले तीन फरवरी 2015 को यह घटना हुई थी। सुबह के 9 से 10 के बीच हादसा हुआ था। हेलिकॉप्‍टर ने नागालैंड के दीमापुर जिले के हेलीपैड से उड़ान भरी थी, जिसमें बिपिन रावत सहित सेना के तीन जवान सवार थे। उड़ान भरकर हेलिकॉप्टर करीब 20 फीट की उंचाई ही हासिल कर पाया था कि उसके इंजन ने काम करना बंद कर दिया और हादसा हो गया। इस हादसे में सवार लोगों को मामूली चोटें आई थीं।

दिल्ली कैंट में किया जाएगा अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार (10 दिसंबर) को दिल्ली कैंट में किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर के कल शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया जाएगा जहां लोग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहा श्मशान के लिए उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement