Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. धुएं की लपटें देख बस यात्रियों में मची चीख पुकार, दरवाजा नहीं खुला तो खिड़कियों से कूदे; देखें VIDEO

धुएं की लपटें देख बस यात्रियों में मची चीख पुकार, दरवाजा नहीं खुला तो खिड़कियों से कूदे; देखें VIDEO

एक बस में आग लग गई। यात्रियों ने जैसे ही आग और धुएं की लपटें देखीं, वे घबराकर बस से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Feb 23, 2025 07:18 pm IST, Updated : Feb 23, 2025 07:18 pm IST
बस में लगी आग- India TV Hindi
बस में लगी आग

ओडिशा के कटक के जगतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया। एक 'MO बस' में अचानक आग लग गई और तेज धुआं उठने लगा। यह घटना बीरूपा बैराज के पास हुई, जब बस चौद्वार के अग्राहता से भुवनेश्वर जा रही थी। यात्रियों ने जैसे ही आग और धुएं की लपटें बस में देखीं, वे घबराकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।

बस में फंसे रहे यात्री

धुएं की लपटें देखने के बाद बस यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वो बस से बाहर निकलने के लिए शोर मचाने लगे, लेकिन समस्या यह थी कि बस के दरवाजे अपने आप नहीं खुले, जाम हो गए। इसके चलते कुछ देर तक यात्री बस में फंसे रहे और उनका निकलना मुश्किल हो गया। यात्रियों की आवाजें सुनकर और इस मंजर को देख आस-पास के लोग सहायता के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने बस की खिड़कियां तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला।

बस में कैसे लगी आग?

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीआरयूटी की एक तकनीकी टीम भी इस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

बस की खिड़कियों से बाहर निकलने के बाद यात्री परेशान नजर आए। बस की सुरक्षा मानकों को लेकर यात्रियों की चिंता साफ नजर आ रही थी। वहीं, इस घटना में अब तक किसी भी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता

चुनाव के बाद दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, उससे पहले CM रेखा गुप्ता ने की बड़ी घोषणाएं

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement