
हैदराबाद के संतोषनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां शनिवार को एक निर्माणाधीन स्थल पर पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बच्चे की पहचान एस जयशिवम के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, वह अपने माता-पिता के साथ निर्माण क्षेत्र के पास ही एक छोटी सी झोपड़ी में रहता था, जहां उसके पिता चौकीदार का काम करते थे। मूल रूप से रंगा रेड्डी जिले के अमंगल का रहने वाला यह परिवार रोजगार के अवसर तलाशने के लिए हैदराबाद आया था। इस दौरान गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत हो गई है।
गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत
दरअसल निर्माणाधीन स्थल पर खंभे लगाने के लिए गड्ढे खोदे गए थे। जिसमें पानी भर गया था। शनिवार को इसी गड्ढे में बच्चा गलती से गिर गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे को पानी में देखा और बाहर निकाला। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना के बाद केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि इससे पहले राजस्थान के कोटा में बड़ी घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां एक फैक्ट्री में गैस लीकेज हुआ, जिस कारण पास में ही स्कूल में पढ़ने वाले करीब 15 बच्चे बेहोश हो गए।
कोटा में हुआ हादसा
दरअसल कोटा में चंबल फर्टिलाइजर केमकिल फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ और इस गैस की चपेट में आकर सरकारी स्कूल के 15 बच्चे बेहोश हो गए हैं। इन 15 बच्चों में से 7 बच्चों की हालत गंभीर हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि फर्टिलाइजर केमिकल फैक्ट्री की सीमा स्कूल से लगती है और गैस रिसाव के बाद ये गैस स्कूल तक पहुंच गई। देखते ही देखते बच्चे बेहोश होने लगे। आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।