Friday, February 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 7000 रुपये के लिए बुला ली खुद के लिए मुसीबत, उसे पता ही नहीं चला, सबकुछ कैमरे में हो रहा कैद

7000 रुपये के लिए बुला ली खुद के लिए मुसीबत, उसे पता ही नहीं चला, सबकुछ कैमरे में हो रहा कैद

कर्नाटक के कोप्पल से लूट की एक घटना सामने आई है। बेखौफ लुटेरे चाकू लेकर दुकान में घुस गए। लुटेरों ने चाकू की नोक पर दुकानदार से मोटी रकम वसूलनी चाही, लेकिन उसके पास सिर्फ 7 हजार रुपये ही मिला। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : Jan 22, 2025 10:38 IST, Updated : Jan 22, 2025 13:21 IST
लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

कर्नाटक के कोप्पल जिले से लूट की घटना का एक वीडियो सामने आया है। लुटेरों ने दुकान में घुसकर चाकू की नोक पर जमकर उत्पात मचाया। घटना कुष्तगी तालुका के वांगेरा गांव की है। यहां की एक दुकान में दो लुटेरे घुस गए और चाकू की नोक पर दुकानदार शरनप्पा पुजारी से 7000 रुपये से ज्यादा कैश और उनका मोबाइल लूट लिया।

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में लुटेरों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1.50 लाख रुपये की नकदी लूटी

वहीं, कर्नाटक के मैसुरु में चार नकाबपोश बदमाशों के एक ग्रुप ने सोमवार को केरल के एक व्यापारी पर हमला किया और उसकी कार को जबरन रोककर डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। हमलावर बाद में उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। यह घटना कैमरे में दर्ज हो गई, जिसमें चार लोग व्यापारी को उसके वाहन से घसीटते हुए बाहर निकालते हैं और धक्का देते हुए कुछ दूर ले जाते हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना मैसूरु तालुक के जयापुरा होबली के पास हरोहल्ली गांव में सोमवार सुबह करीब 9.15 बजे हुई। दो कारों में सवार नकाबपोश लोगों ने व्यवसायी की कार को जबरन रोक लिया। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यवसायी अशरफ को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन उसके चालक सूफी के एक हाथ में चोट आई है। अपनी शिकायत में अशरफ ने कहा कि वह सुल्तान बाथरी से एचडी कोटे जा रहा था और उसके पास एक बैग था, जिसमें 1.50 लाख रुपये नकद थे। उसके मुताबिक, इस रकम का इस्तेमाल सुपारी खरीदने के लिए अग्रिम भुगतान के तौर पर किया जाना था। पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत डकैती का मामला दर्ज कर लिया है और इसमें शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।" (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 

प्रियंका और राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

IAS पूजा सिंघल की वापसी, बेल मिलने के बाद निलंबन हुआ रद्द

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement