Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. करूर भगदड़: अभिनेता और राजनेता विजय ने किया मुआवजे का ऐलान, बोले- "मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है"

करूर भगदड़: अभिनेता और राजनेता विजय ने किया मुआवजे का ऐलान, बोले- "मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है"

तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के लिए अभिनेता और राजनेता विजय ने मुआवजे का ऐलान किया है। इस घटना में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है।

Reported By : T Raghavan Written By : Rituraj Tripathi Published : Sep 28, 2025 11:47 am IST, Updated : Sep 28, 2025 11:47 am IST
Karur- India TV Hindi
Image Source : X@TVKVIJAYHQ अभिनेता और राजनेता विजय

करूर: तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और राजनेता विजय की रैली में भगदड़ मचने से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 9 बच्चे और 16 से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। वहीं घायलों की संख्या 70 के करीब है। ऐसे में अभिनेता और राजनेता विजय ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

कितना मुआवजा मिलेगा? खुद सामने आया विजय का बयान

विजय ने भगदड़ में मारे जाने वालों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये का ऐलान किया है। विजय ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे दिल में बसने वाले सभी लोगों को नमस्कार। कल करूर में जो हुआ, उसे सोचकर मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है। इस बेहद दुखद स्थिति में, मैं अपने रिश्तेदारों के खोने के दर्द को कैसे बयां करूं, यह समझ नहीं आ रहा। मेरी आंखें और मन व्यथित हैं।

आप सभी के चेहरे, जिनसे मैं मिला हूं, मेरे जेहन में उभर आते हैं। स्नेह और प्यार दिखाने वाले मेरे अपने लोग जिनको मैंने खो दिया उनके बारे में सोचकर, मेरा दिल और भी ज़्यादा दुखी है।"

यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते: विजय

उन्होंने कहा, "मेरे रिश्तेदारों, आप सभी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, जिन्होंने हमारे अपनों को खो दिया है, मैं आपके साथ इस गहरे दुख को साझा करता हूं। यह एक ऐसा नुकसान है, जिसकी भरपाई हम नहीं कर सकते। चाहे कोई भी हमें सांत्वना दे, हम अपने रिश्तेदारों के नुकसान को सहन नहीं कर सकते। फिर भी, आपके परिवार का एक सदस्य होने के नाते, मैं उन सभी रिश्तेदारों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये देना चाहता हूं जिन्होंने अपने रिश्तेदारों को खो दिया है और जो पीड़ित हैं, और जो घायल हैं और जिनका इलाज चल रहा है, उन्हें 2-2 लाख रुपये देना चाहता हूं।"

विजय ने कहा, "इस नुकसान के सामने यह कोई बड़ी रकम नहीं है। हालांकि, इस समय, आपके परिवार के एक सदस्य के रूप में, मेरा यह कर्तव्य है कि मैं आपके, अपने रिश्तेदारों के साथ, हृदय से खड़ा रहूं। साथ ही, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जो भी रिश्तेदार घायल हैं और उपचार करा रहे हैं, वे शीघ्र स्वस्थ होकर घर लौट आएं। मैं आपको यह भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तमिलनाडु वेत्री कागामगन, उपचार करा रहे हमारे सभी रिश्तेदारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। ईश्वर की कृपा से, हम सब कुछ ठीक करने का प्रयास करेंगे।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement