Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश हो गया', नई संसद के उद्घाटन-पहलवानों के विरोध पर खरगे का तंज

'BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश हो गया', नई संसद के उद्घाटन-पहलवानों के विरोध पर खरगे का तंज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन से दूर रखने और दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ मारपीट करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है और कहा है कि बीजेपी-आरएसएस का झूठ पर्दाफाश हो गया है।

Edited By: Kajal Kumari
Published : May 28, 2023 07:42 pm IST, Updated : May 28, 2023 07:42 pm IST
mallikarjun kharge big statement- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO खरगे का बड़ा बयान

नई संसद के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। खड़गे ने हिंदी में ट्वीट किया, “नई संसद के उद्घाटन का अधिकार राष्ट्रपति से छीन लिया गया। महिला खिलाड़ियों को तानाशाही ताकत के साथ सड़कों पर पीटा गया … भाजपा-आरएसएस के शासकों के तीन झूठ अब देश के सामने बेनकाब हो गए हैं - लोकतंत्र, राष्ट्रवाद और बेटी बचाओ। मोदी जी याद रखिए, लोकतंत्र इमारतों से नहीं चलता, जनता की आवाज से चलता है।

कांग्रेस अध्यक्ष की यह टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा रविवार सुबह नए संसद भवन भवन का उद्घाटन करने के बाद आई है। जब विरोध करने वाले पहलवान जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।

खरगे का ट्वीट 

दिल्ली पुलिस ने बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट और संगीता फोगट को रविवार को उस समय जंतर-मंतर से हिरासत में लिया जब वह पुलिस बैरिकेड्स को पार कर नये संसद भवन की ओर मार्च करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने धरना स्थल से उनके टेंट भी हटा दिए।

खड़गे का ट्वीट दिल्ली पुलिस द्वारा देश में "कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने" के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद आया है। पहलवानों ने कथित तौर पर पुलिस द्वारा बिछाए गए घेरा को तोड़ दिया और नियोजित महिला "महापंचायत" के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश की।

नए संसद के उद्धाटन में शामिल नहीं होने के फैसले को लेकर संयुक्त बयान में विपक्षी पार्टियों ने घोषणा की थी, "राष्ट्रपति न केवल भारत में राज्य का प्रमुख है, बल्कि संसद का एक अभिन्न अंग भी है। वह संसद को बुलाती है, सत्रावसान करती है और संबोधित करती है... संक्षेप में, संसद राष्ट्रपति के बिना कार्य नहीं कर सकती है। फिर भी, प्रधानमंत्री ने उनके बिना नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निर्णय लिया है। यह अशोभनीय कृत्य राष्ट्रपति के उच्च पद का अपमान करता है, और संविधान के पत्र और भावना का उल्लंघन करता है।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement