Saturday, May 11, 2024
Advertisement

कुछ मुट्ठी भर लोग हैं जिन्हें ईमानदारी से काम करनेवालों से परेशानी हो रही है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 08, 2023 14:48 IST
पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : ट्विटर पीएम मोदी

हैदराबाद:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने AIIMS बीबीनगर का शिलान्यास करने के साथ ही पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली ट्रेन-मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना-आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। यह ट्रेन एक प्रकार से आस्था, आधुनिकता और टूरिज्म को जोड़ने वाली है। इसके साथ ही आज यहां 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में करीब 70 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क बनाया गया है। आज यहां 13 MMTS सर्विस शुरू हुई है, MMTS का तेज़ी से विस्तार हो सके जिसके लिए तेलंगाना के लिए 600 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

जहां भाई-भतीजावाद वहां भ्रष्टाचार-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग हैं जिन्हें ईमानदारी से काम करनेवालों से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां परिवारवाद और भाई-भतीजावाद होता है वहीं से भ्रष्टाचार फलना-फूलना शुरू हो जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र के ज़्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग न मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है, विलंब हो रहा है। इससे तेलंगाना के लोगों का नुकसान हो रहा है

ये भी पढ़ें:

CoronaVirus In India: रहें ज्यादा सतर्क, देश में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 6,155 मरीज, 11 की मौत

उमेश पाल हत्याकांड-माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता का पता बताओ, 50,000 का इनाम पाओ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement