Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ऑल पार्टी डेलिगेशन से PM मोदी ने की मुलाकात, विभिन्न देशों में हुई बैठकों पर लिया फीडबैक

ऑल पार्टी डेलिगेशन से PM मोदी ने की मुलाकात, विभिन्न देशों में हुई बैठकों पर लिया फीडबैक

पीएम मोदी ने उन सांसदों से मुलाकात की, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत विदेशों में भारत का संदेश लेकर गए थे। इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Malaika Imam Published : Jun 10, 2025 19:03 IST, Updated : Jun 10, 2025 23:59 IST
ऑल पार्टी डेलिगेशन से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ऑल पार्टी डेलिगेशन से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम अपने आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर उन विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों की मेजबानी की, जिन्होंने हाल ही में कई देशों का दौरा किया था। इन प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अलग-अलग राष्ट्रों में हुई अपनी बैठकों और अनुभवों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।

इन प्रतिनिधिमंडलों में विभिन्न दलों के सांसद, पूर्व सांसद और प्रतिष्ठित राजनयिक शामिल थे। अपनी विदेश यात्राओं के दौरान इन प्रतिनिधिमंडलों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख और विश्व शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया था।

शशि थरूर से पीएम मोदी की मुलाकात

Image Source : INDIATV
शशि थरूर से पीएम मोदी की मुलाकात

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी भूमिका को लगातार मजबूत कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने अपनी यात्राओं के दौरान भारत के हितों और मूल्यों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना की गई।

हम सभी को गर्व है: PM मोदी

प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, "विभिन्न देशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के सदस्यों से मुलाकात की और शांति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता एवं आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की। जिस तरह से उन्होंने भारत की आवाज को आगे बढ़ाया, उस पर हम सभी को गर्व है।"

आतंकवाद पर पाक को बेनकाब करने का टास्क

सात सांसदों की अगुवाई में भेजे गए प्रतिनिधिमंडल को खासतौर पर आतंकवाद पर पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब करने का टास्क दिया गया था। जिन सात सांसदों ने डेलिगेशन का नेतृत्व किया उनमें कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी-एसपी से सुप्रिया सुले और शिंदे शिवसेना से श्रीकांत शिंदे शामिल थे।

पीएम मोदी के साथ गुलाम नबी आजाद

Image Source : INDIATV
पीएम मोदी के साथ गुलाम नबी आजाद

आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति को बताना

दरअसल, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आतंकवाद पर भारत का रुख दुनिया के सामने रखने के लिए अलग-अलग देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया था। इस डेलिगेशन के जरिए भारत ने आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति की जानकारी दी। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अगले महीने मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है और तमाम विपक्षी दल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही सरकार के विशष संसद सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं।

प्रतिनिधिमंडल के सांसदों से पीएम मोदी की मुलाकात

Image Source : INDIATV
प्रतिनिधिमंडल के सांसदों से पीएम मोदी की मुलाकात

पहलगाम हमले के बाद चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था। इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तानी और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया और 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था।

ये भी पढ़ें-

"हमें जो जिम्मेदारी मिली उसे पूरा किया", ऑल पार्टी डेलिगेशन का दौरा खत्म होने के बाद बोले शशि थरूर

द्वारका अग्निकांड में पिता और दो बच्चों ने कैसे गंवा दी जान, मौत का लाइव VIDEO है भयावह

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement