Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रुपये के सिंबल पर विवाद: '₹' को डिजाइन करने वाले शख्स का आया बयान, जानें क्या बोले

रुपये के सिंबल पर विवाद: '₹' को डिजाइन करने वाले शख्स का आया बयान, जानें क्या बोले

तमिलनाडु सरकार की ओर से रुपये के सिंबल पर जारी विवाद पर '₹' को डिजाइन करने वाले शख्स उदय कुमार धर्मलिंगम का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 14, 2025 01:49 pm IST, Updated : Mar 14, 2025 02:27 pm IST
रुपये सिंबल के विवाद पर डिजाइनर का बयान।- India TV Hindi
Image Source : ANI/PTI रुपये सिंबल के विवाद पर डिजाइनर का बयान।

केंद्र सरकार से तनाव के बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य बजट में रुपये के प्रतीक चिह्न ₹ को बदलकर तमिल भाषा में ரூ नें कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस कदम को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा है। इस मुद्दे से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि रुपये के प्रतीक चिह्न ₹ को एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके के ही पूर्व विधायक के बेटे ने डिजाइन किया था। अब इस पूरे विवाद पर ₹ के डिजाइनर प्रोफेसर उदय कुमार धर्मलिंगम का बयान सामने आया है।

क्या बोले उदय कुमार धर्मलिंगम?

आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर उदय कुमार धर्मलिंगम, जिन्होंने भारतीय रुपये के प्रतीक चिह्न को डिज़ाइन किया था, उन्होंने कहा- "मुझे इस सिंबल चेंज के पीछे के कारणों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, संभवतः राज्य सरकार के पास परिवर्तन करने के अपने तरीके, विचार और कारण हैं। मैंने इसे 15 साल पहले डिज़ाइन किया था जब तत्कालीन केंद्र सरकार ने एक प्रतियोगिता आयोजित की थी और मैंने इसे जीता था, जिसके बाद उन्होंने इसे लागू किया और इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है।"

नहीं सोचा था कि इस तरह की बहस होगी- धर्मलिंगम

प्रोफेसर उदय कुमार धर्मलिंगम ने आगे कहा- "मैं रुपये के प्रतीक चिह्न का डिजाइनर होने के कारण वास्तव में खुश हूँ, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी इस तरह की बहस होगी। इसने बस किसी तरह ऐसा मोड़ ले लिया और अब प्रतीक चिह्न को लेकर बहुत सारी चिंताएँ चल रही हैं।"

हम देवनागरी का उपयोग नहीं चाहते- डॉ. जे. जयरंजन 

तमिलनाडु राज्य योजना आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. जे. जयरंजन ने भी तमिलनाडु सरकार द्वारा 2025-26 के तमिलनाडु बजट में रुपये के प्रतीक चिह्न (₹) को तमिल भाषा में बदलने पर कहा- "हम देवनागरी का उपयोग नहीं करना चाहते। बस इतना ही।"

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु सरकार ने बजट के Logo में बदला रुपये का सिंबल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगाई फटकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई 'रुपये-₹' की पूरी कहानी, CM स्टालिन को दे दी बड़ी चेतावनी

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement