Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कहां है गौरीकुंड, जहां हुआ हेलीकॉप्टर हादसा, केदारनाथ धाम से कितनी दूरी पर है ये जगह, किस लिए है प्रसिद्ध? जानिए सबकुछ

कहां है गौरीकुंड, जहां हुआ हेलीकॉप्टर हादसा, केदारनाथ धाम से कितनी दूरी पर है ये जगह, किस लिए है प्रसिद्ध? जानिए सबकुछ

गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। जहां ये हादसा हुआ है। वह केदारनाथ मंदिर से कुछ ही दूरी पर था। यहीं से तीर्थयात्री केदारनाथ मंदिर के लिए पैदल यात्रा शुरू करते हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 15, 2025 08:44 am IST, Updated : Jun 15, 2025 09:58 am IST
कहां है गौरीकुंड?- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX कहां है गौरीकुंड?

उत्तराखंड में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर पहले लापता हुआ और फिर क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। देहरादून से केदारनाथ जा रहा आर्यन एविएशन का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया था। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव की टीम पहुंची हुई है।

आखिर कहां है गौरीकुंड?

जहां ये हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। आखिर वह जगह कहां है? केदारनाथ धाम से कितनी दूरी पर ये हादसा हुआ है? यहां पहुंचने का रास्ता क्या है? इन सभी सवालों के जवाब के लिए पढ़े ये रिपोर्ट...

यहीं से शुरू होती है केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा

गौरीकुंड उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के रास्ते पर एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल और आधार शिविर है। गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक लगभग 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू होती है। यह स्थान गौरी मंदिर (पार्वती देवी) और गर्म पानी के झरनों के लिए भी प्रसिद्ध है।

 सड़क मार्ग से गौरीकुंड पहुंचने का रास्ता

देहरादून से गौरीकुंड की यात्रा लगभग 240 किलोमीटर की है। देहरादून से गौरीकुंड जाने के लिए पहले ऋषिकेश  फिर देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग तब जाकर गौरीकुंड आएगा। सड़क मार्ग से यात्रा में लगभग 8-10 घंटे लगते हैं, जो सड़क की स्थिति और मौसम पर भी निर्भर करता है।

गौरीकुंड से केदरानाथ मंदिर 16 KM की दूरी पर

गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। पैदल जाने में 6 से 8 घंटे लगते हैं। कुछ तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर सेवा भी लेते हैं। यहां की पहाड़ियां काफी खतरनाक हैं। काफी दुर्गम रास्तों से होकर लोगों को पैदल केदारनाथ मंदिर तक गुजरना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:  Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम के पास हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, 7 लोगों की मौत की आशंका, देखें वीडियो

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement