Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. रेणुका चौधरी से कांग्रेस नेतृत्व नाराज, असली मुद्दे से ध्यान बंटा: सूत्र

रेणुका चौधरी से कांग्रेस नेतृत्व नाराज, असली मुद्दे से ध्यान बंटा: सूत्र

कांग्रेस पार्टी अपने राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी से नाराज है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम के भाषण के दौरान उनकी हंसी से मूल मुद्दे से सदन का ध्यान भटक गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 08, 2018 23:02 IST
Renuka Choudhary- India TV Hindi
Image Source : PTI Renuka Choudhary

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अपने राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी से नाराज है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम के भाषण के दौरान उनकी हंसी से मूल मुद्दे से सदन का ध्यान भटक गया। दरअसल कांग्रेस जिन मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरना चाहती थी वह रेणुका चौधरी की हंसी और पीएम की टिप्पणी के चलते गौण हो गया। सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेतृत्व का मनना है कि पीएम के भाषण के दौरान उनकी हंसी से असली मुद्दों से सदन का ध्यान भटका और पीएम मोदी को विपक्ष पर तंज कसने का मौका मिल गया। 

उधर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस लाने की तैयारी कर रही हैं। राज्यसभा में बुधवार को राष्ट्रपति के संबोधन को लेकर जवाब के दौरान उनके (रेणुका) ठहाके लगाकर हंसने पर पीएम मोदी ने टिप्पणी की थी जिससे वे बेहद नाराज हैं। कांग्रेस की महिला सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री द्वारा रेणुका का मजाक उड़ाए जाने के संबंध में राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement