Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मुस्लिम वोटों में बिखराव के चलते कर्नाटक जीतेगी BJP: सुब्रमण्मय स्वामी

मुस्लिम वोटों में बिखराव के चलते कर्नाटक जीतेगी BJP: सुब्रमण्मय स्वामी

उन्होंने कहा कि बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं तथा साथ ही, शियाओं और अन्य अल्पसंख्यकों के भी अतिरिक्त वोट मिलेंगे...

Reported by: Bhasha
Published : February 18, 2018 22:54 IST
Subramanian Swamy | PTI Photo- India TV Hindi
Subramanian Swamy | PTI Photo

बेंगलुरु: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यक वोटों के बिखरने और बहुसंख्यक हिंदू वोटों के लामबंद होने के कारण आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि बीजेपी ने तीन तलाक पर रोक लगाने की जो पहल की है, उसके चलते उसे मुस्लिम महिलाओं तथा साथ ही, शियाओं और अन्य अल्पसंख्यकों के भी अतिरिक्त वोट मिलेंगे।

उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए, जो महिलाएं मुसलमान हैं, वे इस बात के लिए भारतीय जनता पार्टी की आभारी हैं कि उसने तीन तलाक हटाने का साहसी कदम उठाया। शिया एवं बोहरा तथा अन्य अल्पसंख्यक समूह भी हमारे पक्ष में वोट करेंगे। अतएव अल्पसंख्यक वोट बंट जायेंगे। बहुसंख्यक वोट लामबंद हो रहे हैं। मैं समझता हूं कि हम (कर्नाटक में) इस बार पर जीतेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अल्पसंख्यक पुरुष कांग्रेस के पीछे एकजुट हो जायेंगे लेकिन महिलाएं दृढ़ता के साथ हमारे साथ खड़ी हैं।’

बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने कहा कि पार्टी को इस हिसाब से 125-130 सीटें मिलने का विश्वास है। स्वामी हिंदू पब्लिकेशन द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी (द हडल) में परिचर्चा में हिस्सा लेने शहर में आए हुए थे। इस सवाल पर कि राजनीतिक विश्लेषक एवं मीडिया कर्नाटक चुनाव को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच चुनावी मुकाबला बता रही है, स्वामी ने कहा कि यह लड़ाई अल्पसंख्यक तुष्टिकरण एवं हिंदुत्व के बीच की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement