Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. नरेश अग्रवाल के बयान पर अब जया बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह दी यह बात

नरेश अग्रवाल के बयान पर अब जया बच्चन ने दिया ऐसा रिएक्शन, कह दी यह बात

सपा द्वारा जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिए जाने को लेकर अग्रवाल की नाराजगी सोमवार को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाहिर हो गई थी...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 13, 2018 16:25 IST
jaya bachchan- India TV Hindi
jaya bachchan

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के उस बयान पर जया बच्चन की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा था, मेरा टिकट फिल्मों में नाचने वाली के लिए काट दिया गया जबकि मैं वरिष्ठ नेता हूं।' अग्रवाल ने भाजपा के मंच से उनकी तुलना नाचने और गाने वाली से कर दी थी।

अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन ने अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ‘मैं एक जिद्दी महिला हूं, उनके बयान पर मैं कोई जवाब नहीं दूंगी।’

बता दें कि सपा द्वारा जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट दिए जाने को लेकर अग्रवाल की नाराजगी सोमवार को उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाहिर हो गई। अग्रवाल ने कहा था, "मेरा टिकट फिल्मों में नाचने वाली के लिए काट दिया गया जबकि मैं वरिष्ठ नेता हूं। मेरा बेटा नितिन अग्रवाल हरदोई से विधायक है और राज्यसभा चुनावों में हम बीजेपी का समर्थन करेंगे।"

सपा ने अग्रवाल के बजाय जया बच्चन को राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। अग्रवाल ने इससे नाराज होकर कल भाजपा का दामन थाम लिया। अग्रवाल ने हालांकि उनके बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर पेश करने का भी दावा करते हुए कहा ‘‘मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement