Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस विधायक ऋतुराज पाटिल ने मातोश्री में देर रात की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात

कांग्रेस विधायक ऋतुराज पाटिल ने मातोश्री में देर रात की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान जारी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 01, 2019 07:19 am IST, Updated : Nov 01, 2019 07:19 am IST
Maharashtra Congress MLA Ruturaj Patil meets Shiv Sena chief Uddhav Thackeray- India TV Hindi
कांग्रेस विधायक ऋतुराज पाटिल ने मातोश्री में देर रात की शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात | India TV

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान जारी है। इस बीच कांग्रेस विधायक ऋतुराज पाटिल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने कल देर रात उनके आवास मातोश्री पहुंचे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतुराज पाटिल रात करीब 12 बजे मातोश्री पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब 2 घंटे तक चली। मातोश्री से बाहर निकलने के बाद पाटिल ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और चुपचाप गाड़ी में बैठकर निकल गए। 

आपको बता दें कि ऋतुराज पाटिल महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में शुमार डीवाई पाटिल के पोते हैं और उन्हें कांग्रेस की टिकट पर दक्षिण कोल्हापुर सीट से जीत मिली है। शिवसेना प्रमुख के साथ उनकी 2 घंटे तक चली मुलाकात के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी उनकी तरफ से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विगत दिनों हुए विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है, लेकिन दोनों ही दलों के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है।

इससे पहले दोनों पार्टियों में जारी गतिरोध के बीच गुरुवार को शिवसेना के नेता संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद संजय राउत ने बताया कि उन्होंने दिवाली की शुभकामना देने के लिए एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की थी, और इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा हुई। राउत ने कहा, ‘मैं दिवाली के मौके पर उन्हें शुभकामना देने आया था। हमने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा की।’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement