Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. महाराष्ट्र: शरद पवार ने कहा, लोग चाहते हैं कि NCP विपक्ष में बैठे तो पार्टी ऐसा ही करेगी

महाराष्ट्र: शरद पवार ने कहा, लोग चाहते हैं कि NCP विपक्ष में बैठे तो पार्टी ऐसा ही करेगी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बहुमत मिलने के बावजूद बीजेपी-शिवसेना सरकार के गठन के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाई हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 02, 2019 6:42 IST
Sharad Pawar, NCP, Shivsena- India TV Hindi
People have asked us to sit in opposition, party will do so, says Sharad Pawar | PTI File

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बहुमत मिलने के बावजूद बीजेपी-शिवसेना सरकार के गठन के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ पाई हैं। दोनों ही पार्टियों में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार ने शुक्रवार को कहा है कि जनता ने उनकी पार्टी से विपक्ष में बैठने के लिए कहा है और पार्टी ऐसा ही करेगी। शिवसेना की NCP और कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावना की खबरों के बीच पवार ने यह टिप्पणी की।

पवार ने नासिक में इस मामले पर बात करते हुए मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच चल रहे गतिरोध को ‘बचकाना’ करार दिया। 21 अक्टूबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने वाली बीजेपी और शिवसेना ने क्रमशः 105 और 56 सीटें जीतीं। एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमशः 54 और 44 सीटें हासिल की हैं। एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना की सरकार बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इस संबंध में उनकी पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है।

पवार ने कहा, ‘हमारे पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। जनता ने हमें विपक्ष में बैठने को कहा है। हम उस जनादेश को स्वीकार करते हैं और ध्यान रखेंगे कि हम उस भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाएं।’ शिवसेना इस बात पर जोर दे रही है कि ढाई-ढाई साल में बीजेपी और उसके सीएम बारी-बारी से बनें। बीजेपी ऐसी व्यवस्था को लागू करने की इच्छुक नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘लोगों ने उन्हें सरकार बनाने का मौका दिया है। उन्हें इसका इस्तेमाल करना ही चाहिए। लेकिन अभी जो चल रहा है, वह मेरी राय में बचकाना है।’ (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement