Wednesday, May 22, 2024
Advertisement

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार पर भड़की शिव सेना, कहा BJP घमंड में कर रही है मनमानी

मोदी कैबिनेट में आज हुए फेरबदल पर शिवसेना ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आज के फेरबदल से NDA के सभी घटक दल नाराज़ हैं।

Written by: India TV News Desk
Published on: September 03, 2017 12:51 IST
Uddhav Thakre- India TV Hindi
Uddhav Thakre

मुंबई: मोदी कैबिनेट में आज हुए फेरबदल पर शिवसेना ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आज के फेरबदल से NDA के सभी घटक दल नाराज़ हैं। उन्होंने कहा कि ने कहा कि पिछले विस्तार में भी घटक दलों को मौका नहीं मिला था और इस बार भी वहीं कहानी दुहराई गई है।

उल्लेखनीय है कि मोदी मंत्रमंडल में शिव सेना के अनंत गंगाराम गीते कैबिनेट मंत्री हैं लेकिन उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में भाग नहीं लिया। मंत्रिमंडल विस्तार में शिव सेना के किसी अन्य सांसद को शामिल नहीं किया गया।

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी सरकार का विस्तार हुआ है, NDA सरकार का विस्तार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ज्यादा सीट है और ऐसा लगता है कि सत्ता के घमंड में वो मनमानी कर रही है।

ग़ैरतलब है कि मोदी मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ है जिसमें कुल 13 लोगों ने शपथ ली. इसमें 4 कैबिनेट और 9 ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। विरोध स्वरुप शपथ ग्रहण समारोह में शिव सेना ने हिस्सा नहीं लिया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement