Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. स्वाति मालीवाल ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया था, उसने...

स्वाति मालीवाल ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया था, उसने...

स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वाति ने बताया कि उनके खिलाफ पार्टी के अंदर किस तरह साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि वह अकेले सामना करेंगी क्योंकि सच उनके साथ है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 22, 2024 11:35 IST, Updated : May 22, 2024 11:42 IST
Swati Maliwal- India TV Hindi
Image Source : FILE स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल से पिटाई का मामला गरमाया हुआ है। इस बीच स्वाति ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वाति ने लिखा कि आरोपी बहुत शक्तिशाली है। बड़े से बड़ा नेता उससे डरता है।

क्या है पूरा मामला?

स्वाति ने कहा, 'कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के खिलाफ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फोटोज लीक करके उसे तोड़ना है। ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे।'

स्वाति ने कहा, 'किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है। किसी की ड्यूटी है अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स को फोन करके मेरे खिलाफ कुछ निकलवाना। आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फर्जी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ।'

स्वाति ने कहा, 'तुम हजारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूंगी क्योंकि सच मेरे साथ है। मुझे इनसे कोई नाराजगी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है। बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है। किसी की हिम्मत नहीं उसके खिलाफ स्टैंड ले पाए।'

स्वाति ने कहा, 'मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती। दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही  है। मैंने अपने स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूंगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूं, पर हार नहीं मानूंगी!'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement