Saturday, April 27, 2024
Advertisement

उमा ने मोदी, शाह और जेटली को कहा ब्रह्मा, विष्णु, महेश

नई दिल्ली: व्यापम घोटाले के मुद्दे पर आलोचना का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज केंद्रीय मंत्री उमा भारती से ठोस समर्थन मिला। उमा ने कहा कि चौहान के

Bhasha Bhasha
Published on: July 12, 2015 11:54 IST
उमा ने मोदी, शाह और...- India TV Hindi
उमा ने मोदी, शाह और जेटली को कहा ब्रह्मा, विष्णु, महेश

नई दिल्ली: व्यापम घोटाले के मुद्दे पर आलोचना का सामना कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आज केंद्रीय मंत्री उमा भारती से ठोस समर्थन मिला। उमा ने कहा कि चौहान के इस्तीफा देने की कोई वजह नहीं है और वह उनसे बेहतर तरीके से सरकार चला रहे हैं। 

व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की मौत की खबरों के मुद्दे पर डर जाहिर करने वाली कथित टिप्पणी कर हड़कंप मचा चुकी उमा ने कहा कि वह इस मुद्दे पर पूरी तरह से चौहान के साथ हैं। 

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने बाद में इस बात से इनकार किया था कि उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया था या यह कहा था कि वह काफी डरी हुई हैं। 

इंडिया टीवी पर आप की अदालत में रजत शर्मा से बातचीत में उमा ने कहा, शिवराज जी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं। उन्हें भला क्यों इस्तीफा देना चाहिए ? मैं पूरी तरह शिवराज जी के साथ हूं और बल्कि मैं तो यह भी कहूंगी कि वह मुझसे बेहतर तरीके से राज्य की सरकार चला रहे हैं। उनमें मुझसे ज्यादा धैर्य है। 

चैनल द्वारा जारी एक बयान के अनुसार केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्री उमा ने कहा कि फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के बारे में भाजपा नेता अरूण शौरी के एक चर्चित बयान के बारे में पूछे जाने पर उमा ने कहा कि इन तीनों नेताओं का उनके प्रतिद्वंद्वी भी सम्मान करते हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement