Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'लेटरल एंट्री' पर चिराग पासवान का अलग स्टैंड, जानें क्या कहा

'लेटरल एंट्री' पर चिराग पासवान का अलग स्टैंड, जानें क्या कहा

लेटरल एंट्री पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं और मेरी पूरी पार्टी स्पष्ट राय रखती है कि सरकारी कोई भी नियुक्तियां हो, उसमें आरक्षण के प्रावधानों को ध्यान में रखकर करना चाहिए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 19, 2024 20:47 IST, Updated : Aug 19, 2024 20:55 IST
चिराग पासवान- India TV Hindi
Image Source : PTI चिराग पासवान

देश में इन दिनों बिना परीक्षा IAS बनाने वाले सिस्टम यानी लेटरल एंट्री को लेकर बवाल मचा है। विपक्ष ने लेटरल एंट्री से हो रही 45 नियुक्तियों पर कड़ा विरोध जताया है। इस बीच, लोजपा (रामविलास) ने एनडीए गठबंधन में शामिल घटक दलों से अलग स्टैंड लिया है। लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने लेटरल एंट्री को लेकर कहा कि मेरी पार्टी इससे कतई सहमत नहीं है। मैं खुद इसे सरकार के समक्ष रखूंगा। 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ''मैं और मेरी पूरी पार्टी स्पष्ट राय रखती है कि सरकारी कोई भी नियुक्तियां हों, उसमें आरक्षण के प्रावधानों को ध्यान में रखकर करना चाहिए। निजी क्षेत्रों में ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में कोई भी सरकारी नियुक्ति होती है, चाहे किसी भी स्तर पर हो, उसमें आरक्षण के प्रावधानों को ध्यान रखना चाहिए। इसमें नहीं रखा गया है, यह हमारे लिए चिंता का विषय है। मैं खुद सरकार का हिस्सा हूं और मैं इसे सरकार के समक्ष रखूंगा। हां, मेरी पार्टी इससे कतई सहमत नहीं है।''

कोलकाता कांड पर विपक्ष को लेकर दिया बयान

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना पर चिराग पासवान ने कहा कि यह गलत है, इस तरह से अगर आप सेलेक्टिव होकर आपराधिक घटनाओं को देखेंगे। एनडीए के राज्यों की घटनाओं को विपक्ष उठाएगा, लेकिन अपने राज्य में हुई घटना पर खामोश रहेगा। यह गलत है। मैं कहता हूं कि यह सोच ही गलत है। जरूरत है कि आप लोग एकजुट होकर इस आपराधिक मानसिकता के खिलाफ लड़ें। सत्तापक्ष हो या विपक्ष, कोई भी इस घटना को बर्दाश्त नहीं कर सकता। ऐसे में जब तक हम एक साथ नहीं आएंगे। इस तरह के अपराधियों को बल मिलता रहेगा। जरूरत है ऐसे उदाहरण रखने की, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसे जघन्य व निंदनीय घटना को अंजाम नहीं दे सके।

क्या है लेटरल एंट्री, जिस पर मचा है बवाल?

बता दें कि विभिन्न मंत्रालयों में सचिव और उपसचिव की नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के जरिए होती है। यह देश की सर्वाधिक कठिनतम परीक्षाओं में शुमार है। प्रतिवर्ष इसमें लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं, लेकिन कुछ को ही सफलता मिल पाती है। वहीं, केंद्र सरकार ने लेटरल एंट्री की व्यवस्था विकसित करने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत बिना यूपीएससी एग्जाम दिए अभ्यर्थी इन पदों पर दावेदारी ठोक सकते हैं। इसी को लेकर राजनीतिक संग्राम मचा हुआ है। विपक्षी दलों का कहना है कि इससे दलित, ओबीसी और आदिवासी समुदाय के लोगों के हितों पर कुठाराघात पहुंचेगा। ऐसे में इस व्यवस्था को जमीन पर उतारने से बचना चाहिए। साल 2018 में केंद्र सरकार ने इस व्यवस्था को विकसित करने का फैसला किया था, जिसके अंतर्गत कोई भी अभ्यर्थी मंत्रालयों में सचिव और उप सचिव जैसे पदों को हासिल कर सकता है। (IANS)

ये भी पढ़ें-

भोपाल की ज्वेलरी शॉप में हुई लूट का मास्टरमाइंड निकला 'अग्निवीर', सनसनीखेज खुलासा- देखें VIDEO

शिंदे गुट के नेता ने रविंद्र चव्हाण को बताया नकारा मंत्री, फडणवीस ने किया पलटवार- 50 चीजें हमारे पास भी हैं

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement