Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. इंडिया टीवी-CNX ओपिनियन पोल: 'अबकी बार किसकी सरकार', जनता ने बता दी अपनी राय

इंडिया टीवी-CNX ओपिनियन पोल: 'अबकी बार किसकी सरकार', जनता ने बता दी अपनी राय

इंडिया टीवी सीएनएक्स ओपिनियन पोल में जनता ने अपना मूड बता दिया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक एनडीए को बढ़त मिलने की उम्मीद है तो वहीं ईंडी गठबंधन जीत से दूर दिख रही है। जानिए क्या है जनता की राय?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 05, 2024 19:49 IST, Updated : Mar 06, 2024 6:30 IST
opinion poll- India TV Hindi
क्या है जनता की राय

नई दिल्ली, 5 मार्च: इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, अगर अभी चुनाव कराए जाएं, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) कुल 543 लोकसभा सीटों में से 378 सीटें जीत सकता है। वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A. गठबंधन (तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर) को 98 सीटों पर जीत मिल सकती है जबकि तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआरसीपी, टीडीपी, बीजेडी और निर्दलीय सहित अन्य को बाकी की 67 सीटें मिल सकती हैं। इस ओपिनियन पोल का प्रसारण आज इंडिया टीवी न्यूज चैनल पर किया गया। 543 लोकसभा क्षेत्रों में 5 से 23 फरवरी के बीच यह ओपिनियन पोल कराया गया। इसमें कुल 1,62,900 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 84,350 पुरुष और 78,550 महिलाएं शामिल हैं।

इस सर्वे के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 335 सीटें जीत सकती है। इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, गुजरात की सभी 26 सीटों, मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों, राजस्थान की सभी 25 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, उत्तराखंड की सभी 5 सीटों और हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है।

सबसे शानदार जीत उत्तर प्रदेश में होने का अनुमान है जहां बीजेपी 74 सीटें जीत सकती है।  वही बीजेपी के सहयोगी पार्टियां आरएलडी और अपना दल कुल 80 सीटों में से दो-दो सीटें जीत सकती हैं। बाकी दो सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में जा सकती हैं। यूपी में कांग्रेस और बीएसपी को एक भी सीट न मिलने का अनुमान है। 

जिन अन्य राज्यों में  बीजेपी उल्लेखनीय जीत हासिल कर सकती है, वे हैं : बिहार (40 में से 17), झारखंड (14 में से 12), कर्नाटक (28 में से 22), महाराष्ट्र (48 में से 25), ओडिशा (21 में से 10) ), असम (14 में से 10) और पश्चिम बंगाल (42 में से 20)। क्षेत्रीय दलों में तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में 21 सीटें जीत सकती है।

वहीं डीएमके तमिलनाडु में  20 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी 15 सीटें और टीडीपी 10 सीटें जीत सकती है। बीजू जनता दल को ओडिशा में 21 में से 10 सीटें मिलने का अनुमान है।

India TV-CNX ओपिनियल पोल के अनुमानों का राज्यवार ब्यौरा :

आंध्र प्रदेश: कुल 25 (वाईएसआरसीपी 15 और टीडीपी 10)

अरुणाचल प्रदेश: कुल 2 (भाजपा 2)

असम: कुल 14 (बीजेपी 10, एजीपी 1, यूपीपीएल 1, कांग्रेस 1, एआईयूडीएफ 1)

बिहार: कुल 40 (बीजेपी 17, जेडी-यू 12, राजद 4, एलजेपी (आर) 3, आरएलजेपी 1, हम 1, आरएलएम 1, कांग्रेस 1)

छत्तीसगढ़: कुल 11 (बीजेपी 10, कांग्रेस 1)

गोवा : कुल 2 (बीजेपी 2)

गुजरात: कुल 26 (बीजेपी 26)

हरियाणा: कुल 10 (बीजेपी 10)

हिमाचल प्रदेश : कुल 4 (भाजपा 4)

झारखंड: कुल 14 (बीजेपी 12, एनडीए सहयोगी 1, जेएमएम 1)

कर्नाटक: कुल 28 (भाजपा 22, जद-एस 2, कांग्रेस 4)

केरल: कुल 20 (यूडीएफ 11, एलडीएफ 6, बीजेपी 3) - पार्टीवार ब्यौरा - कांग्रेस -7, सीपीआई-एम 4, बीजेपी 3, सीपीआई 1, केसी-एम 1, आईयूएमएल 2, आरएसपी 1, अन्य 1

मध्य प्रदेश: कुल 29 (भाजपा 29)

महाराष्ट्र: कुल 48 (बीजेपी 25, शिव सेना-यूबीटी 8, एनसीपी (अजित) 4, शिव सेना-शिंदे 6, एनसीपी-शरद 3, कांग्रेस 2)

मणिपुर: कुल 2 (बीजेपी 1, कांग्रेस 1)

मेघालय: कुल 2 (एनपीपी 2)

मिजोरम : कुल 1 (जेडपीएम 1)

नागालैंड : कुल 1 (एनडीपीपी 1)

ओडिशा: कुल 21 (बीजेडी 11, बीजेपी 10)

पंजाब: कुल 13 (आप 6, कांग्रेस 3, बीजेपी 3, शिअद 1)

राजस्थान: कुल 25 (बीजेपी 25)

सिक्किम: कुल 1 (एसकेएम 1)

तमिलनाडु: कुल 39 (डीएमके 20, एआईएडीएमके 4, बीजेपी 4, कांग्रेस 6, पीएमके 1, अन्य 4)

तेलंगाना: कुल 17 (कांग्रेस 9, बीजेपी 5, बीआरएस 2, एआईएमआईएम 1)

त्रिपुरा: कुल 2 (बीजेपी 2)

उत्तर प्रदेश: कुल 80 (बीजेपी 74, एनडीए सहयोगी 4, एसपी 2)

उत्तराखंड: कुल 5 (बीजेपी 5)

पश्चिम बंगाल: कुल 42 (तृणमूल कांग्रेस 21, बीजेपी 20, कांग्रेस 1)

अंडमान निकोबार : कुल 1 (बीजेपी 1)

चंडीगढ़: कुल 1 (बीजेपी 1)

दादर नगर हवेली, दमन-दीव: कुल 2 (बीजेपी 2)

जम्मू कश्मीर: कुल 5 (बीजेपी 2, इंडिया ब्लॉक 3)

लद्दाख: कुल 1 (बीजेपी 1)

लक्षद्वीप : कुल 1 (कांग्रेस 1)

दिल्ली: कुल 7 (बीजेपी 7)

पुडुचेरी : कुल 1 (एनडीए 1)

कुल: (543 सीटें): (एनडीए 378, इंडिया गठबंधन 98, टीएमसी सहित अन्य दल 67)

(विस्तृत विवरण के लिए कृपया इंडिया टीवी रिस्पांस से 93505 93505 पर संपर्क करें)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement