Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा चुनाव 2024: वायनाड और वाराणसी सीट है खास, जानें दिल्ली-मुंबई-पटना में कब है वोटिंग?

लोकसभा चुनाव 2024: वायनाड और वाराणसी सीट है खास, जानें दिल्ली-मुंबई-पटना में कब है वोटिंग?

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। सात चरणों में चुनाव होंगे और चार जून को नतीजे आ जाएंगे। इस बार के चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं जिनपर सबकी नजर रहेगी। जानिए आपके शहर में कब है मतदान?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 16, 2024 22:12 IST, Updated : Mar 16, 2024 22:12 IST
lok sabha election 2024- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO जानिए कहां कब है चुनाव

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। देशभर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 4 जून 2024 को नतीजे आने की उम्मीद है। चुनाव आयोग ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है जिसमें पूरी चुनाव प्रक्रिया की डिटेल्स है। बिहार-यूपी, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होंगे लेकिन कब कहां चुनाव होने वाले हैं, इसे लेकर लोगों के मन में उत्सुकता बनी हुई है। कुछ सीटें वीआईपी भी हैं जिनमें से वाराणसी सीट जहां से पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे और वायनाड जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे, इन सीटों पर लोगों की खास नजर रहने वाली है।

आपके शहर में कब होगी वोटिंग, जानिए- 

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां लोकसभा की कुल सात सीटें हैं। दिल्ली की चांदनी चौक, उत्तर दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली-इन सभी सात सीटों पर 25 मई 2024 को वोटिंग होगी तो वहीं  गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल 2024 को वोट डाले जाएंगे। 

मुंबई में लोकसभा की कुल छह सीटें हैं, जिसमें उत्तर मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट, मुंबई उत्तर पूर्व सीट हैं। मुंबई की इन सभी सीटों पर 20 मई 2024 को चुनाव होंगे।

मध्य प्रदेश के इंदौर में 13 मई 2024 को वोटिंग होगी तो वहीं भोपाल में 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे।  

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकसभा सीट पर 20 मई 2024 को वोटिंग होंगी।

वाराणसी देश का सबसे वीआईपी लोकसभा सीट है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सीट  से चुनाव लड़ेंगे। यहां 1 जून 2024 को वोटिंग होगी। 

बिहार के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 1 जून 2024 को वोटिंग होगी। 

उत्तर प्रदेश का मशहूर शहर कानपुर में 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।

झारखंड की राजधानी रांची में 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग होगी. वहीं जयपुर ग्रामीण में भी 19 अप्रैल को ही वोटिंग होगी।

20 मई को अमेठी में चुनाव होंगे जो कि स्मृति ईरानी के लिए अहम है। यह चुनाव का पांचवां चरण होगा।

तीसरे चरण में सात मई को मैनपुरी (डिंपल यादव) और बदायूं (शिवपाल यादव) में वोटिंग होगी जो कि सपा के लिए महत्वपूर्ण है।

वायनाड में 19 अप्रैल को सबसे पहले ही वोटिंग हो जाएगी। वायनाड राहुल गांधी की सीट है।

किस वीआईपी सीट पर कब है वोटिंग

अमेठी, रायबरेली - 20 मई

वाराणसी - 1 जून
बदायूं - 7 मई
मैनपुरी- 7 मई
लखनऊ -20 मई

वायनाड- 19 अप्रैल
तिरुवनंतपुरम - 19 अप्रैल
अलप्‍पुझा  - 19 अप्रैल

छिंदवाड़ा- 19 अप्रैल
विदिशा- 7 मई
गुना- 7 मई

राजनांदगांव, छत्‍तीसगढ़- 26 अप्रैल

गांधी नगर- 7 मई
जालोर, राजस्‍थान- 26 अप्रैल

नागपुर- 19 अप्रैल
मुंबई उत्‍तर- 20 मई
बारामती - 7 मई

जोरहाट, असम- 19 अप्रैल

करनाल, हरियाणा- 25 मई

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement