Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. 'पाकिस्तान का वोटर कार्ड और चॉकलेट रैपर मिला', पहलगाम आतंकियों के पास से मिले सबूत पर बोले अमित शाह

'पाकिस्तान का वोटर कार्ड और चॉकलेट रैपर मिला', पहलगाम आतंकियों के पास से मिले सबूत पर बोले अमित शाह

पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादियों की एनकाउंटर के बाद आज लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके पास से पाकिस्तान का वोटर कार्ड और चॉकलेट रैपर मिला है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 29, 2025 02:14 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 02:23 pm IST
Pakistan voter card and chocolate wrapper found said Amit Shah on the evidence found from Pahalgam t- India TV Hindi
Image Source : ANI अमित शाह

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा का आज दूसरा दिन है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदन को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के पास से जब्त किए गए वोटर आईडी और चॉकलेट रैपर पाकिस्तान में बने थे। दरअसल अमित शाह जम्मू कश्मीर के पहलगान में हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के मूल स्त्रोत के बारे में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के सवाल का जवाब दे रहे थे। लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा कि केंद्र ने ठोस सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनसे पुष्टि होती है कि आतंकवादी पाकिस्तान से थे। 

आतंकवादियों के पास से मिला पाकिस्तान निर्मित चॉकलेट: अमित शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि इन सबूतों में पाकिस्तानी मतदाता पहचान पत्र संख्याएं और मारे गए आतंकवादियों के पास से मिले पाकिस्तान में बने चॉकलेट के रैपर शामिल हैं। सीधे तौर पर चिदंबरम पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, "पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? (पाकिस्तान को बचाने से आपको क्या हासिल होगा?)।" गृह मंत्री ने कहा, "कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं। कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया, क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पाकिस्तान को बचाकर उन्हें क्या मिलेगा। जब वह ऐसा कहते हैं, तो इसका मतलब है कि वे पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं।" 

पी चिदंबरम पर बरस अमित शाह

अमित शाह की यह टिप्पणी सोमवार को ऑपरेशन महादेव में पहलगाम के तीन आतंकवादियों सुलेमान, अफगान और जिबरान के मारे जाने की पुष्टि के बाद आई है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया था। अमित शाह न आगे कहा कि 'मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे। हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं। उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं। इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ। 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं।'

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement