Thursday, April 25, 2024
Advertisement

'चीन के हाथों में हैं भारत के कई पेट्रोलिंग पॉइंट्स, जम्मू-कश्मीर में हो रहे धमाके और टारगेट किलिंग', जानें और क्या बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो बीजेपी लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती?

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: January 29, 2023 19:09 IST
Rahul Gandhi- India TV Hindi
Image Source : ANI राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग और ब्लास्ट हो रहे हैं। अगर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ही अच्छी है तो बीजेपी लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं करती? गृह मंत्री अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा क्यों नहीं करते? मुझे नहीं लगता कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था ठीक है।'

विपक्ष में मतभेद लेकिन साथ लड़ेंगे: राहुल

राहुल गांधी ने कहा, 'विपक्ष की पार्टियों में जो एकता आती है, वो बातचीत से आती है। ये कहना कि विपक्ष बिखरा हुआ है, ये ठीक नहीं है। विपक्ष में मतभेद जरूर हैं लेकिन विपक्ष एक साथ लड़ेगा। ये विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ RSS-BJP वाले लोग हैं और दूसरी तरफ गैर RSS-BJP वाले लोग हैं।'

भारत जोड़ो यात्रा से बहुत सीखने को मिला: राहुल

राहुल ने कहा कि यात्रा में बहुत कुछ सीखने को मिला है। यात्रा का लक्ष्य लोगों को जोड़ना था, नफरत खत्म करना था। लोगों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। ये मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और अच्छा अनुभव रहा है। यात्रा यहीं खत्म नहीं हो रही, ये पहला कदम है, शुरुआत है।

भारत के कई पेट्रोलिंग पॉइंट्स अब चीन के हाथों में हैं: राहुल

राहुल ने कहा, 'मैं रिटायर्ड जवानों और लद्दाखियों से मिला, उन्होंने कहा कि चीन ने हमारी 2000 वर्ग किमी जमीन ले ली है, भारत के कई पेट्रोलिंग पॉइंट्स अब चीन के हाथों में हैं। सरकार का इन बातों को नकारना बहुत खतरनाक है, ये चीन के आत्मबल को और बढ़ाएगा।'

ये भी पढ़ें- 

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 3 दिनों के लिए हुए गायब, आश्रम को भी नहीं थी जानकारी, क्या है बाबा का नया मिशन?

दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान को बड़ा झटका, 35 रुपए प्रति लीटर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, भारत से इतने गुना ज्यादा है कीमत

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement