Friday, April 26, 2024
Advertisement

Sawal To Banta Hai: 'संसद में विपक्ष के सांसदों को क्या सच में बोलने नहीं दिया जाता?', कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कही ये बात

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'सवाल तो बनता है' में इस बार सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'संविधान सांसदों को बोलने की आजादी देता है। धारा 105 में इसका साफ जिक्र किया है।'

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: March 19, 2023 0:09 IST
Manish Tewari - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मनीष तिवारी

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'सवाल तो बनता है' में इस बार सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'संविधान सांसदों को बोलने की आजादी देता है। धारा 105 में इसका साफ जिक्र किया है। हमारे लोकतांत्रिक अधिकार हमसे छीने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि विपक्ष के बेंच पर बैठे कई सांसदों का ये अनुभव है कि जब कोई ऐसी बात कही जाती है, जो सत्ता पक्ष को पसंद नहीं आती तो एक दम से माइक बंद हो जाता है।

मनीष ने कहा, 'संसद में काम ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी सरकार हमें बोलने नहीं दे रही है। हमें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिल रहा है। सरकार को बात चुभती है तो माइक बंद हो जाता है। विपक्ष की बात सरकार को अच्छी नहीं लगती है। राहुल गांधी को भी बोलने से रोका गया। हमें तो बोलने से रोका-टोका जाता है।'

मनीष ने अडानी मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। जेपीसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अडानी मामले पर जेपीसी क्यों नहीं हो सकती? घोटाले के कई मामलों में जेपीसी जांच हुई है।

ये भी पढ़ें- 

'राहुल पहले अडानी को लेकर मेरे 5 सवालों का जवाब दें', स्मृति ईरानी ने 'आप की अदालत' में रजत शर्मा से कही ये बात

'आप की अदालत' में स्मृति ईरानी ने रजत शर्मा से कहा, 'मैं सास-बहू के लिए समय नहीं निकाल पाती, क्योंकि मैं मां-बेटा में व्यस्त हूं'

 देखें पूरा वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement