Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: शिक्षिका के थप्पड़ मारने से छात्रा बेहोश, इलाज के दौरान हुई मौत

UP: शिक्षिका के थप्पड़ मारने से छात्रा बेहोश, इलाज के दौरान हुई मौत

परिजनों ने सुप्रिया के शव को विद्यालय प्रांगण में रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे...

Reported by: Bhasha
Published : February 07, 2018 16:25 IST
slap- India TV Hindi
slap

बलिया (उत्तर प्रदेश): जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल में पांचवी कक्षा की छात्रा की शिक्षिका के कथित रूप से थप्पड़ मारने से आज सुबह मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में एक कॉन्वेंट स्कूल में गत 5 फरवरी को पढ़ाई के दौरान रजनी उपाध्याय नामक शिक्षिका ने सुप्रिया वर्मा (11) को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई।

परिजन सुप्रिया को लेकर उपचार के लिए मऊ के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कल बनारस रेफर कर दिया। उपचार के दौरान आज सुबह सुप्रिया की बनारस के अस्पताल में मौत हो गई।

परिजनों ने सुप्रिया के शव को विद्यालय प्रांगण में रखकर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा समझा-बुझाकर परिजनों को वापस भेजा। पुलिस अधीक्षक बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजा गया है।

छात्रा के पिता सन्तोष वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षिका रजनी उपाध्याय के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 304 में रसड़ा कोतवाली में नामजद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement