Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में 2 इमारतें गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में 2 इमारतें गिरी, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी इलाके में 2 बिल्डिंग गिरने से मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 17, 2018 11:18 pm IST, Updated : Jul 18, 2018 01:30 am IST
Shabberi building collapse- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Shabberi building collapse

ग्रेटर नोएडा: बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में 2  बिल्डिंग गिरने से मलबे में 50 लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव का काम जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों बिल्डिंग में कई परिवार रह रहे थे। जानकारी के एक बहुमंजिला इमारत पास की दो मंजिला इमारत पर जा गिरी। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम से बात कर हादसे की जानकारी ली।  सीएम ने राहत और बचाव का काम तेजी से करने का निर्देश दिया है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों इमारतों में कई परिवार रह रहे थे। लोगों का कहना है कि कम से कम 50 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। वहीं घटनास्थल के आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा हो चुकी है। शाहबेरी का इलाका क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने और गौर सिटी 2 के नजदीक स्थित है।

आपको बता दें कि शाहबेरी इलाके में कई इमारतों का निर्माण अवैध रूप से हुआ है। छोटे प्लॉट पर भी यहां ऊंची इमारतें खड़ी की गई हैं। शाहबेरी का इलाका गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा की सीमा पर है। इसके एक ओर क्रॉसिंग रिपब्लिबक है जबकि दूसरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट का इलाका पड़ता है। 

Shahberi building collapse

Shahberi building collapse

घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण हुए हैं। बिना नक्शा पास कराए छोटे-छोटे प्लॉट पर बहुमंजिला इमारतें बना ली गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दोनों इमारतों का निर्माण हाल के दिनों में हुआ था।

Shahberi building collapse

Image Source : INDIA TV
Shahberi building collapse

शाहबेरी का मामला ग्रेटर नोएडा जमीन अधिग्रहण के कारण सुर्खियों में रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कोई अधिकारी खबर लिखे जाने तक मौके पर नहीं पहुूंचा था।

Shahberi building collapse

Shahberi building collapse

 अंतिम अपडेट 12.30 बजे 

 

 

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement