Thursday, April 25, 2024
Advertisement

पहली बार निर्वाचित MLA की पत्नी ने पूछा विधानसभा में जाकर कैसा लग रहा है? जवाब सुन सदन में लगे ठहाके

बसपा विधायक से जब उनकी पत्नी ने पूछा कि विधानसभा में जाकर कैसा लग रहा है? उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी से कहा...

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: December 19, 2017 15:39 IST
up assembly- India TV Hindi
up assembly

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज उस समय हंसी मजाक का माहौल बन गया, जब पहली बार निर्वाचित बसपा के एक विधायक ने हास-परिहास के दौरान कहा कि जनता की डांट सुन रहे हैं, अब पत्नी की भी सुन लेंगे।

प्रश्नकाल के दौरान विधायक ​अनिल सिंह ने पहली बार सदन में अपने अनुभव को लेकर पत्नी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। सिंह से जब उनकी पत्नी ने पूछा कि विधानसभा में जाकर कैसा लग रहा है? उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी से कहा, ‘‘मैंने पत्नी से कहा कि घटिया अनुभव रहा है। गैर मुद्दों पर घंटों चर्चा होती है और महत्वपूर्ण विषयों पर कोई सुनने को तैयार नहीं होता।’’

सिंह ने कहा, ‘‘मैं अपना काम धंधा छोड़कर राजनीति में जन सेवा के लिए आया, लेकिन यहां (सदन) का अनुभव घटिया है। हमारी नेता मायावती कहती हैं कि सदन के कामकाज में अनावश्यक रूप से बाधा ना पहुंचायी जाए और आसन के सामने नहीं जाना चाहिए...।''

विधायक के इस हल्के-फुल्के अंदाज पर अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मुस्कुराते हुए सवाल किया ‘‘अनुभव सुनकर पत्नी ने क्या बोला?’’  सिंह ने बताया, ‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि बैठिये और अनुभव हासिल कीजिए...।''

जवाब पर चुटकी लेते हुए दीक्षित ने मजाकिया लहजे में कहा कि तब तो टीवी पर सीधा प्रसारण देखने के बाद उनकी (पत्नी) डांट सुननी पड़ेगी कि वह (सिंह) खड़े क्यों हुए? इस पर सिंह ने हंसते हुए कहा कि ‘‘जनता की डांट सुन रहे हैं, उनकी (पत्नी) भी सुन लेंगे।’’  इसके बाद सदन में ठहाके लगने लगे। प्रश्नकाल में समय आवारा पशुओं की समस्या पर सवाल जवाब हो रहा था।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement