Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

भगवान राम का जन्मोत्सव भी कोरोना से प्रभावित, जानिए कैसे होगी पूजा

इस बार रामनवमी (21 अप्रैल) को अयोध्या में रामलला का जन्मोत्सव कार्यक्रम भी कोरोना की वजह से प्रभावित हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रामनवमी पर बाहर से आने वालों पर रोक लगाई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 19, 2021 19:25 IST
भगवान राम का जन्मोत्सव भी कोरोना से प्रभावित, जानिए कैसे होगी पूजा- India TV Hindi
Image Source : PTI भगवान राम का जन्मोत्सव भी कोरोना से प्रभावित, जानिए कैसे होगी पूजा

लखनऊ। इस बार रामनवमी (21 अप्रैल) को अयोध्या में रामलला का जन्मोत्सव कार्यक्रम भी कोरोना की वजह से प्रभावित हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रामनवमी पर बाहर से आने वालों पर रोक लगाई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस बार अयोध्या के रामलला में कैसे पूजा-अर्चना होगी और कौन शामिल होगा इसको लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्वीट के मुताबिक, 'सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड सम्बन्धित नियमों का पालन करें व पूजा-पाठ, व्रत-उपवास घर में रहकर ही करें। हम निरोगी रहेंगे तो हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा व भविष्य में भी रामनवमी उत्सव मनाया जा सकेगा। भगवान के जन्मोत्सव पर हम सभी के आरोग्य की मंगलकामना करते हैं। जय श्री राम!'

वहीं ट्रस्ट ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभावों को ध्यान में रखते हुए न्यास द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि श्रीरामनवमी के दिन श्रीराम जन्मभूमि परिसर में प्रभु श्री रामलला जी का जन्मोत्सव परंपरागत रूप में मुख्य पुजारी जी के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा, परंतु सभी भक्तों का प्रवेश वर्जित रहेगा।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement