Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: मेरठ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दारोगा और दो बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश: मेरठ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दारोगा और दो बदमाश घायल

जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक दारोगा और दो बदमाश घायल हो गए।

Edited by: India TV News Desk
Published : Aug 30, 2018 01:10 pm IST, Updated : Aug 30, 2018 01:10 pm IST
मेरठ, उत्तर प्रदेश- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE मेरठ में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दारोगा और दो बदमाश घायल

मेरठ (उत्तर प्रदेश): जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में एक दारोगा और दो बदमाश घायल हो गए। इन मुठभेड़ों के बारे में जानकारी देते हुए जिला पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश मेरठ कॉलेज के सीताराम हॉस्टल पर आए हैं।

​सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाने के इंसपेक्टर नीरज मलिक और अपराध शाखा की टीम ने छात्रावास को घेर लिया। पुलिस दल को देख बदमाशों ने उनपर गोलियां चलायीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद हुई मुठभेड़ में एक गोली दारोगा आशु भारद्वाज के हाथ में गोली लगी है जबकि 25,000 रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने घायल दारोगा और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश की पहचान संजय उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह एक इंजीनियर के मकान में डकैती के मामले में वांछित भी था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement