Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. विपक्षी नेता नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश में निवेश आए और राज्य का विकास हो - बीजेपी

विपक्षी नेता नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश में निवेश आए और राज्य का विकास हो - बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही, लेकिन यह प्रदेश में एक पैसे का निवेश नहीं ला पाए। इनकी सरकार में विदेशी तो छोड़िए देश के निवेशक भी यूपी के नाम से दूर भागते थे।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Jan 07, 2023 10:56 pm IST, Updated : Jan 07, 2023 11:00 pm IST
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी- India TV Hindi
Image Source : FILE भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि उत्तर प्रदेश में निवेश हो और यहां विदेशी निवेशक आएं और बड़े पैमाने पर उद्यम लगाएं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश नए बदलाव की ओर बढ़ रहा है और यहां लाखों करोड़ का निवेश होने जा रहा है, युवाओं को रोजगार के अपार अवसर मिलने जा रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''योगी सरकार यूपीवासियों की जिंदगी में खुशियां लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और विपक्ष को यही बात हजम नहीं हो रही है।''

अखिलेश यादव ने बोला था योगी सरकार पर हमला 

बता दें कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार पूंजी निवेश लाने के लिए पूंजी निवेशक सम्मेलन (इन्वेस्टर्स समिट) के नाम पर सिर्फ शोर मचाने का काम कर रही है और इसका नतीजा शून्य आना है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व जो निवेशक सम्मेलन हुए उसका ‘रिजल्ट कार्ड’ कहां है? सपा द्वारा जारी एक बयान में यादव ने कहा कि पिछली बार भी भाजपा सरकार ने इसी तरह से जोर-शोर के साथ ‘इन्वेस्टर्स समिट’ किया था और लाखों करोड़ों रुपये के सहमतिपत्रों पर हस्ताक्षर होने का दावा किया था लेकिन जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि जब देश से पूंजीनिवेश नहीं हुआ तो मंत्रियों, अधिकारियों को विदेशों की सैर कराई गई। यादव ने कहा कि निवेश के लिए देश और दुनिया में अपने मंत्रिमंडल के साथ भटक रहे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अपनी सरकार के छह वर्षों के कार्यकाल में औद्योगिक नीति को ही नहीं स्पष्ट कर पाए। 

फरवरी में हो रहा है ग्‍लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में फरवरी में प्रदेश सरकार ‘ग्‍लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन कर रही है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी बृहस्पतिवार को मुंबई में थे। इसके पहले योगी सरकार के मंत्रियों ने विदेश दौरा कर निवेशकों से उप्र में निवेश के लिए संपर्क किया। सपा प्रमुख के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के नेताओं को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समझ ही नहीं है। चौधरी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बल्कि विदेशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

'प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही, लेकिन यह प्रदेश में एक पैसे का निवेश नहीं लाए'

सपा पर हमला करते हुए चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार सपा की सरकार रही, लेकिन यह प्रदेश में एक पैसे का निवेश नहीं ला पाए। इनकी सरकार में विदेशी तो छोड़िए देश के निवेशक भी यूपी के नाम से दूर भागते थे। चौधरी ने आगे कहा, ''सपा सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे थे, जो नौकरियां मिल भी रही थीं उसमें परिवार के लोग ही डाका डालने का कार्य कर रहे थे। युवाओं के सामने बहुत सीमित अवसर थे और वहां भी परिवार का कब्जा था। एक-एक स्थान के लिए लाखों की बोली लगती थी। अब बदले परिवेश में सकारात्मक माहौल में सुरक्षा और सुशासन के कारण यूपी में यदि निवेशक आ रहा है तो यूपी पर टिप्पणी कर लोगों को हतोत्साहित कर रहे हैं।''

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement