Friday, April 26, 2024
Advertisement

UP News: फर्जी डिग्री और डिप्लोमा छापकर बेचने वाले हुए गिरफ्तार, मामले की जानकारी होने पर खुद हैरान हो गई थी नोएडा पुलिस

UP News: नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो देशभर में 20 से 80 हजार रुपये में एमबीए, एमटेक आदि की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेच रहा था। गूगल पर फर्जी विज्ञापन देकर गिरोह के सदस्य लोगों को फांसते थे।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published on: September 19, 2022 8:34 IST
Noida Police- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Noida Police

Highlights

  • पहले बेंगलुरु में किए जा चुके हैं गिरफ्तार
  • सोशल मीडिया पर देते थे विज्ञापन
  • एमबीए, एमटेक आदि की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेचता था

UP News: कहा जाता है कि तकनीक के इस्तेमाल से आप कई काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इससे आप किसी का भला कर सकते हैं। लेकिन अगर कोई तकनीक का गलत इस्तेमाल करता है तो इसी तकनीक की मदद से बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम दे देता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से आया है। जहां कुछ लोग हजारों रुपए लेकर फर्जी डिग्री और डिप्लोमा छापकर बेंच रहे थे।  

नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो देशभर में 20 से 80 हजार रुपये में एमबीए, एमटेक आदि की फर्जी डिग्री और डिप्लोमा बेच रहा था। गूगल पर फर्जी विज्ञापन देकर गिरोह के सदस्य लोगों को फांसते थे। नोएडा पुलिस ने इस मामले में पटना के गर्दनीबाग थाना इलाके के वी-16 मौर्या नगर, अनीसाबाद के रहने वाले एक युवक आनन्द शेखर और गली न.-5 ममूरा, नोएडा के निवासी चिराग शर्मा को गिरफ्तार किया है। आनंद फ्लैट न. 5083 टावर न.-06 अजनारा क्रासिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद में किराए पर रहता था।

पुलिस ने दोनों के पास से साल 2000, 2002 तक की पुरानी फर्जी डिग्री और डिप्लोमा भी मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-63 के बी-44 स्थित इमारत में फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा और डिग्री बेचने का धंधा चल रहा है। पुलिस ने छापा मारकर वहां से दो अभियुक्तों आनन्द और चिराग को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 85 फर्जी मार्कशीट, सात खाली अंक तालिका शीट, आठ फर्जी मोहर, 33 मोबाइल फोन, 14 कंप्यूटर और 55 सिम बरामद किए हैं। 

पहले बेंगलुरु में किए जा चुके हैं गिरफ्तार 

पुलिस ने बताया कि नोएडा से पहले बेंगलुरु में इसी तरह से लोगों को डिप्लोमा और डिग्री बेचने का धंधा किया गया था। बेंगलुरु में जनवरी 2022 में आनन्द को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहां से जमानत मिलने के बाद मार्च 2022 में उसने नोएडा में आकर अपना धंधा फिर से शुरू कर दिया था। पुलिस ने खुलासा किया है कि वह दस साल से फर्जी मार्कशीट, डिग्री और डिप्लोमा बेचने का काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देते हैं विज्ञापन

सेक्टर-63 थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित सोशल मीडिया पर विज्ञापन देते थे। इसके लिए प्रतिदिन के हिसाब से यह भुगतान करते थे। इन विज्ञापनों में वह डिग्री और डिप्लोमा का लालच देकर लोगों को अपने झांसे में फंसाते थे और एक बार फोन आने या विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद वह खुद ही उनसे संपर्क करते थे और उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे। इसके अलावा वह कोचिंग संस्थानों, कालेजों आदि से भी छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें फोन करते थे और उन्हें डिग्री और डिप्लोमा उपलब्ध कराने का झांसा देते थे। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement