Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Uttar Pradesh: यूपी में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई रोडवेज बस, 25 यात्री हुए घायल

Uttar Pradesh: उन्होंने बताया कि बस सड़क खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 20, 2022 13:49 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • बस करीब 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी
  • तेज रफ्तार से बस चला रहा था ड्राइवर
  • सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर कीलरमऊ गांव के पास रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

चालक तेज रफ्तार से चला रहा था बस

उन्होंने बताया कि हादसा शुक्रवार रात बागवाला थाना क्षेत्र में हुआ और सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उनमें से दो को आगरा के एक अस्पताल में भेज दिया है। उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के मुताबिक, फर्रुखाबाद डिपो की बस करीब 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस सड़क खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए। बस में सवार लोगों के अनुसार, चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

बीते दिनों भी हुआ था बस हादसा

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे में 8 यात्रियों की मौत हो गई थी। जबकि करीब तीन दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू कराया था। जानकारी के अनुसार, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर सोमवार भोर में लोनी कटरा थाना इलाके के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास खड़ी बस में पीछे से आई दूसरी बस जा टकरा गई थी। सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मृतकों में 4 की पहचान हो गई। करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना मृत बिहार के लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर लोनी कटरा थाना इलाके के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास एक्सप्रेस-वे के किनारे यमुना ट्रैवल्स की बस पहले खड़ी थी। यह कैंटीन होने के कारण इसमें अधिकतर सवारियां उतर कर नीचे आ गई थी। करीब 4:30 बजे सीतामढ़ी बिहार से नई दिल्ली जा रही अशोक ट्रेवल्स की वोल्वो बस इस बस में पीछे से जा घुसी। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement