Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कश्मीर: पांचवें दिन भी सेना का सर्च ऑपरेशन, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी, हेलीकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल

कश्मीर: पांचवें दिन भी सेना का सर्च ऑपरेशन, रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी, हेलीकॉप्टर और ड्रोन का भी इस्तेमाल

भारतीय सेना के जवान जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश में ये सर्च ऑपरेशन चला रही है। अखल जंगल में रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 05, 2025 10:45 am IST, Updated : Aug 05, 2025 10:57 am IST
भारतीय सेना के जवान- India TV Hindi
Image Source : PTI-FILE PHOTO भारतीय सेना के जवान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार पांचवें दिन मुठभेड़ जारी है। मंगलवार को सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। सुरक्षा बल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर समेत सभी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

दो आतंकी मारे गए

दक्षिण कश्मीर जिले के अखल स्थित एक जंगल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए, जबकि कम से कम दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। 

शुक्रवार शाम से चालू है ये ऑपरेशन

शुक्रवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरुआती गोलीबारी के बाद रात में अभियान रोक दिया गया था। घेराबंदी को और मजबूत किया गया और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए। शनिवार सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। 

ऑपरेशन में शामिल हैं ये टीमें

जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सेना की 15वीं कोर, और CRPF की टीमें संयुक्त रूप से अभियान का नेतृत्व कर रही हैं। इसमें डीजीपी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement