Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. न्‍यूज
  4. सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू, सिर्फ इन्हें मिलेगा मौका

सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन आज से शुरू, सिर्फ इन्हें मिलेगा मौका

देश के पांच सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 27, 2019 13:31 IST
Sainik School Application Window open for girl students- India TV Hindi
Sainik School Application Window open for girl students

नई दिल्ली। देश के पांच सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्राएं 2020-21 सत्र के लिए आवेदन कर सकती हैं। सैनिक स्कूल सोसाइटी ने बीजापुर (कर्नाटक), चंद्रपुर (महाराष्ट्र), घोड़ाखाल (उत्तराखंड), कालिकिरी (आंध्र प्रदेश), और कोडागु (कर्नाटक) में सैनिक स्कूलों में आवेदन करने के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए रेजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन लिंक खोला दिया है। इन पांचों स्थानों पर सैनिक स्कूलों में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

 

इसके लिए छह दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। बता दें, कि सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 9 तक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2019 को किया जा रहा है। सैनिक स्कूल में दाखिले से पहले इसकी सभी नियम और शर्तों को पढ़ लें। यदि दाखिले के समय बच्चों की संख्या अधिक होती है, तो अतिरिक्त बच्चों को अन्य स्कूल्स में दाखिले के लिए भेजा जा सकता है।

सैनिक स्कूल एडमीशन 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन

  1. सबसे पहले सैनिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाएं|

  2. वेबसाइट के होमपेज पर ही एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें|
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अपनी डीटेल्स भरें|
  4. फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान कर Submit बटन पर क्लिक करें|
  5. आपका आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|
  6. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement