Monday, May 13, 2024
Advertisement

जीभ पर जम गई है सफेद काई तो इन आसान तरीकों से करें अपने मुंह की सफाई

कई बार हम अपने ओरल हेल्थ पर ध्यान नहीं देते हैं, जिस वजह से मुंह से दुर्गन्ध आने लगता है। ऐसे में आपको कई बार शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है।

Poonam Yadav Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published on: January 16, 2024 18:25 IST
How to remove white layer from tongue - India TV Hindi
Image Source : SOCIAL How to remove white layer from tongue

हर किसी को सफेद मोती जैसे चमकते दांतों की चाहत होती है, लेकिन कोई भी अपने जीभ पर सफेद परत बिल्कुल नहीं चाहता होगा। अगर आपकी जीभ का रंग पूरी तरफ सफेद या पीली होने लगे तो यह आपके ओरल हेल्थ के लिए सही नहीं है। स्वस्थ जीभ की सतह पर कुछ सफेद रंग के साथ यह हल्के गुलाबी होने चाहिए। दरअसल, जीभ पर सफेद परत जमने से मुंह में बैक्टीरिया हो जाते हैं। जिसके चलते कई बार मुंह से बदबू आने लगती है। ऐसे में हेल्दी लाइफस्टाइल एन्जॉय करने के लिए प्रॉपर ओरल केयर करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो 5 आसान तरीकों  की मदद से ना सिर्फ जीभ की सफेद परत से निजात पा सकते हैं। तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ आसान घरेलू नुस्खे, जिसकी मदद से आप बेहतरीन ओरल केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं।

  1. नमक पानी से करें कुल्ला: जीभ की सफाई करने के लिए आप नमक के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गुनगुने पानी में हल्का सा नमक मिक्स करें। अब हर रोज दिन में 2 बार इस पानी को मुंह में भरकर कुल्ला करें। इससे जीभ की सफेद परत रिमूव होने लगेगी और मुंह से बदबू भी नहीं आएगी।
  2. टंग स्क्रैपर से करें सफाई: जीभ की सफेद परत से छुटकारा पाने के लिए टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है। इससे जीभ आसानी से क्लीन हो जाती है। वहीं हफ्ते में 2-3 बार टंग स्क्रैपर का इस्तेमाल करने से जीभ पर सफेद परत नहीं जमती है।
  3. प्रोबायोटिक आहार का सेवन करें: डेली डाइट में प्रोबायोटिक आहार का सेवन करने से जीभ पर सफेद परत नहीं जमती है। साथ ही प्रोबायोटिक डाइट मुंह के बैक्टीरिया को दूर रखने में भी मददगार होती है। जिससे आपके मुंह से स्मैल नहीं आती है। 
  4. ऑइल  पुलिंग करें: नारियल के तेल से माउथ की ऑइल पुलिंग करके आप कई ओरल प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं। 1-2 चम्मच नारियल के तेल को हल्का गुनगुना कर लें। अब इसे मुंह में भरकर घुमाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से कुल्ला कर लें। इससे आपका माउथ हेल्दी और स्मैल फ्री रहेगा। 

इन 5 गलतियों की वजह से बालों की हालत हो जाती है झाड़ू जैसी, हेल्दी हेयर के लिए आज से ही इन आदतों में करें बदलाव

आलू और मुल्तानी मिट्टी डल और पिग्मेंटेड स्किन के लिए है सबसे बड़ा समाधान, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement