Monday, May 13, 2024
Advertisement

गर्मियों में इन 5 वजह से निकलने लगती है आपके पैरों की स्किन, रहे सतर्क

दरअसल सर्दियों के अलावा भी आपके पैरों और एड़ियों को कटने-फटने की शिकायत होती है। इसकी वजह केवल खुश्क मौसम नहीं है। इसके कई और कारण हो सकते है। जिसके कारण आपके पैरों की स्किन निकलती रहती है। जानिए किस कारण निकलती रहती है पैरों की स्किन।

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Published on: May 04, 2017 8:14 IST
peeing- India TV Hindi
peeing

हेल्थ डेस्क: आजकल के समय में हमें इतना समय नहीं होता है कि खुद को थोड़ा सा भी समय दे पाएं। जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी में एक प्रॉब्लम है। आपकी फटी-फटी एडियां। दरअसल सर्दियों के अलावा भी आपके पैरों और एड़ियों को कटने-फटने की शिकायत होती है। इसकी वजह केवल खुश्क मौसम नहीं है। इसके कई और कारण हो सकते है। जिसके कारण आपके पैरों की स्किन निकलती रहती है। जानिए किस कारण निकलती रहती है पैरों की स्किन।(इन आयुर्वेदक तरीकों से कहें सिगरेट को अलविदा, असर दिखेगा सिर्फ 5 मिनट में)

एक्जिमा

यह एक ऐसा त्वचा रोग है जो आपके शरीर के सभी हिस्सों की त्वचा के छीलने, खुजली और उसका रूखापन बढ़ा सकता है। इसमें आपके पैरों और तलवों की त्वचा भी शामिल हैं। हालांकि एक्जिमा बच्चों में आम है, लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है।(एसिटामिनोफेन से बेहतर पेनकिलर है बियर: रिसर्च)

डिहाइड्रेशन
शरीर में पानी की कमी कभी नहीं होने देना चाहिए। इससे कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। इसी तरह पानी की कमी के कारण न केवल आपका मेटाबॉलिज़्म और शक्ति कम हो जाती है बल्कि इससे आपकी स्किन भी छिलने लगती है। इसलिए अपनी स्किन छिलने से बचाने के लिए ज़्यादा पानी पीएं।(दही के साथ करें इन 5 चीजों का सेवन, पाएं मोटापा सहित इन बीमारियों से निजात)

अधिक पसीना
कई लोगों हद से ज्यादा पसीना निकलने की शिकायत होती है। जिसके कारण पैरों में अधिक नमी और वर्कआउट के कारण इंफेक्शन हो जाता है और पैर छील जाते है।

अगली स्लाइड में पढ़े और कारणों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement