Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. सारी सब्जियां लगेंगी फीकी, जब एक बार चख लेंगे बेसन की इस सब्जी का स्वाद, बिना टमाटर के करें तैयार

सारी सब्जियां लगेंगी फीकी, जब एक बार चख लेंगे बेसन की इस सब्जी का स्वाद, बिना टमाटर के करें तैयार

Besan Ki Sabji Recipe: जब टमाटर के दाम आसमान छूने लगें तो आप बिना टमाटर के भी स्वादिष्ट सब्जी बना सकते हैं। आज हम आपको बेसन की टेस्टी सब्जी बनाना बता रहे हैं जिसका स्वाद नॉनवेज से भी ज्यादा टेस्टी लगेगा। जानिए बेसन की सब्जी की ये रेसिपी।

Written By: Bharti Singh
Published : Sep 23, 2024 10:03 IST, Updated : Sep 23, 2024 10:03 IST
बेसन की सब्जी की रेसिपी- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बेसन की सब्जी की रेसिपी

सीजनल सब्जियां खाकर कई बार बोरियत सी महसूस होने लगती है। कई बार घर में कोई सब्जी नहीं होती तो समझ नहीं आता कि क्या बनाकर खाएं। कई बार टमाटर खत्म हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको बेसन से बनने वाली एक बेहद स्वादिष्ट सब्जी की रेसिपी बता रहे हैं, जिसे बनाने के लिए न तो आपको टमाटर की जरूरत होगी और न ही किसी दूसरी सब्जी की। आप फटाफट जब जी चाहे बेसन की ये टेस्टी सब्जी बना सकते हैं। जानिए बेसन की सब्जी बनाने की रेसिपी।

बेसन की सब्जी बनाने की रेसिपी

स्टेप 1- बेसन की सब्जी बनाने के लिए 2 इंच अदरक और 3 हरी मिर्च को कूट लें। अब एक बाउल में 1 कप बेसन और 1 चम्मच देसी घी डालें। इसी में 1 चम्मच अदरक और मिर्च वाला पेस्ट डालना है। 

इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच गरम मसाला और 1 चम्मच लाल मिर्च का पाउडर और थोड़ी सी अजवाइन डालकर बेसन में सारी चीजों को मिलाएं। आपको हाथों से रगड़ते हुए सारी चीजों को मिलाना है और बहुत थोड़ा पानी इस पर छिड़क लें। आपका बेसन जितना ज्यादा गाढ़ा होगा सब्जी उतनी ज्यादा स्वादिष्ट बनेगी।

स्टेप 2- बेसन के डो को ज्यादा सेट न करें और इससे ऐसे ही छोटी-छोटी वड़ियों जैसी शेप में पीस तोड़ लें। ध्यान रखें इन्हें चिकना बिल्कुल नहीं करना ये जितने ज्यादा उबड़-खाबड़ होंगे सब्जी उतनी ज्यादा स्वाद बनेगी।

स्टेप 3- एक छोटी सी कड़ाही में सरसों का तेल डालें और तेल गर्म होने पर तैयार वड़ियों को सेंक लें। आपको वड़ियों को ज्यादा नहीं पकाना है। सिर्फ बाहर से पक जाएं और अंदर हल्की कच्ची रहें। वड़ियां फ्राई करने के बाद बचे तेल को दूसरे कुकर या कड़ाही में डालें।

स्टेप 4- जब तेल गर्म हो जाए तो 1 चम्मच जीरा डालें, 7-8 लहसुन की कली बिना कटे, 4 प्याज लंबे और मोटे काट लें। अब प्याज को हल्का ब्राउन कर लें और फिर नमक डाल दें और इसमे अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट डाल दें।

स्टेप 5- इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च और 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च, थोड़ा धनिया पाउडर मिलाएं और इसमें 1 कप पानी डाल दें। अब कुकर बंद कर दें और 3 सीटी लगाएं। 
अब गैस तेज करके बड़े चम्मच से चलाते हुए इस मसाले को तब तक भूनें जब तक कि पूरा पानी जल कर तेल अलग न होने लगे। अब इसमें 1 चम्मच किचन किंग मसाला डाल दें। मसाला भुन जाए तो 1 चम्मच गरम मसाला, 1 चम्मच आमचूर पाउडर और थोड़ी कसूरी मेथी हल्का भूनकर डाल दें। अब मसाले में 2 कप पानी डाल दें।

स्टेप 6- पानी में उबाल आने के बाद तैयार बेसन की वड़ियां डाल दें और गैस की फ्लेम लो करके 5 मिनट इसे ढककर पकाएं। तैयार है बेसन की स्वादिष्ट सब्जी जिसे हरा धनिया डालकर सर्व करें। ये सब्जी रोटी और पराठे से खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।
 
 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement