मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। जब लोग अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर कतार में खड़े थे, तभी धर्मेंद्र विश्वकर्मा नाम का एक श्ख्स अपने हाथ में एक मृत तोते का शव लेकर अधिकारियों के सामने पहुंच गया।
मौजूद अधिकारी रह गए हैरान
इस नजारा को देखकर वहां मौजूद अधिकारी और लोग हैरान रह गए। शख्स का मकसद प्रतिबंधित चाइनीज मांझा से हो रहे नुकसान की ओर प्रशासन का ध्यान खींचना था।
धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने अधिकारियों को बताया कि चाइना डोर की चपेट में आने से तोते के पंख कट गए थे। घायल अवस्था में तोता शिकायतकर्ता के पड़ोसी के घर की छत पर गिरा था, जिसकी रातभर देखभाल की गई, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई।
शख्स ने चाइना डोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि चाइना डोर पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद बाजार में इसकी लुका-छिपी से खरीदी-बिक्री और उपयोग धड़ल्ले से जारी है। यह डोर न केवल बेजुबान पक्षियों के लिए काल बन रही है, बल्कि आये दिन दुपहिया वाहन चालकों और बच्चों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है।
(रिपोर्ट- राम यादव)
ये भी पढ़ें-
Fact Check: क्या महिलाओं और छात्रों को सरकार दे रही मुफ्त मोबाइल? जानें दावे का असली सच