Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. 'तू मुझे पसंद नहीं, मां-बाप ने मेरी मर्जी के खिलाफ शादी की', पति ने चाकू गर्म कर नवविवाहिता को जलाया

'तू मुझे पसंद नहीं, मां-बाप ने मेरी मर्जी के खिलाफ शादी की', पति ने चाकू गर्म कर नवविवाहिता को जलाया

खरगोन में एक नई दुल्हन के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। नवविवाहिता को उसके पति ने गैस चूल्हे पर चाकू को गर्म कर उसके शरीर पर कई जगह दाग दिया और मारपीट की।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 26, 2025 08:40 am IST, Updated : Aug 26, 2025 08:40 am IST
नवविवाहिता को गर्म...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT नवविवाहिता को गर्म चाकू से दागा।

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक नवविवाहिता के साथ उसके पति ने की हैवानियत की हद ही पार कर दी। पति ने ना सिर्फ उसे पीटा, बल्कि गैस के चूल्हे पर चाकू को गर्म कर पूरे शरीर में जगह-जगह दाग दिया। नवविवाहिता खुशबू का आरोप है कि पति दिलिप शादी के बाद से ही नापसंद करता था और दहेज की मांग को लेकर हमेशा मारपीट कर प्रताड़ित करता था। 

शोर मचाने पर मुंह में डाल दिया चाकू

खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के अवरकच्छ की रहने वाली खुशबू की शादी 2 फरवरी 2025 को बड़वानी जिले के अंजड निवासी दिलीप पिपलिया के साथ हुई थी। रविवार की रात सुसराल में खुशबू के साथ हुई हैवानियत ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों की सभी सीमाएं पार कर दी। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि रविवार रात को नशे में धुत पति दिलीप पिपलिया ने गैस पर चाकू गर्म किया। फिर उसको हाथ, पैर, पीठ सहित होठों पर कई जगह दाग दिया। पीड़िता का कहना है चाकू से दागने के बाद उसने मेरे हाथ पैर बांध दिए थे। शोर मचाने पर चाकू मुंह में डाल दिया।

आरोपी दिलीप और नवविवाहिता।

Image Source : REPORTER INPUT
आरोपी दिलीप और नवविवाहिता।

'मना किया था फिर क्यों आ गई'

वो कह रहा था कुछ नहीं बस तू मुझे पसंद नहीं है, तुमको मना किया था फिर क्यों आ गई। मेरे मां-बाप ने मेरी मर्जी के खिलाफ शादी की थी। सुबह 4:30 बजे के करीब किसी तरह मैं रस्सी खोल कर बाहर आई और झाड़ू लगाने वाले एक अंकल का मोबाइल लेकर परिवार को सूचना दी।

शादी के बाद से ही पसंद नहीं करता पति

खुशबू ने बताया कि दिलीप शादी के बाद से ही उसे पसंद नहीं करता है। वह उसके साथ मारपीट करता है और दहेज की मांग भी करता है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़िता का भाई अंजड पहुंचा और अपनी बहन को मायके अवरकच्छ लेकर आ गया। परिजन आज पीड़िता को खरगोन के मेनगांव थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने खुशबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।

(रिपोर्ट- भारत पाटील)

यह भी पढ़ें-

पति ने प्रेग्नेंट पत्नी की बेरहमी से हत्या की, शव के कई टुकड़े किए, हाथ-पैर नदी में फेंके, धड़ कमरे में रखा

ये कैसा प्यार! बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का चेहरा विस्फोटक से उड़ाया, दी दर्दनाक मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement