Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र, रेल पटरी पार करते समय मेमू ट्रेन की चपेट में आया; मौत

परीक्षा देकर लौट रहा था छात्र, रेल पटरी पार करते समय मेमू ट्रेन की चपेट में आया; मौत

रेलवे पटरी पार करते समय एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल में परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था, तभी ये हादसा हुआ।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 09, 2025 10:45 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 10:47 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PIXABAY) प्रतीकात्मक फोटो

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रेलवे पटरी पार करते समय एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार देर शाम जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर सलामतपुर थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र की पहचान 16 वर्षीय जयेश लोधी के रूप में हुई है, जो खेमखेड़ी गांव का निवासी था।

सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जयेश लोधी सोमवार को स्कूल में परीक्षा देकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान, रेल पटरी पार करते समय वह एक मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया।

ट्रेन की टक्कर से छात्र की मौत

वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस हृदय विदारक घटना से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ आसपास के 20 गांव को जोड़ने वाले इस मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और  बच्चे की मौत

एक अन्य खबर में, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में रेलवे लाइन पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला और चार साल के एक लड़के की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर मदन महल रेलवे स्टेशन पर हुई। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

बुजुर्गों के शवों की हुई अदला-बदली, अंतिम संस्कार के बाद पता चला तो मच गया बवाल

प्याज-लहसुन खाने के विवाद में हुआ तलाक, दंपति की 23 साल पुरानी शादी टूटी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement